विज्ञापन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उगरपुरा में हुआ तिरंगा रैली का आयोजन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 07-Aug-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। ब्लॉक के उगरपुरा में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उगरपुरा में गुरुवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों में देशभक्ति की भावना का संचार करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को समझाना रहा। तिरंगा रैली कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य  नरेंद्र कुमावत ने किया। तिरंगा रैली प्रभारी बाबूराम विश्नोई एवं इको क्लब प्रभारी सत्यप्रकाश शर्मा के समन्वय से रैली का सफल संचालन हुआ। 

विज्ञापन

छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारों के साथ गांव की मुख्य गलियों में मार्च किया। रैली के दौरान ग्रामीणों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और अमर शहीदों एवं भारत माता के जयकारे से उगरपुरा गांव गूंज उठा। रैली के पश्चात आयोजित सभा में प्रधानाचार्य कुमावत व कार्यक्रम प्रभारी सत्यप्रकाश शर्मा ने तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तिरंगा सिर्फ झंडा नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी, आत्मगौरव और देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया।
 

विज्ञापन

कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ व्याख्याता पूनम नेतरा, विजयलक्ष्मी, रेखा शर्मा, विनीता चतुर्वेदी, सुशीला गहन, मधु शर्मा, जमना कुमारी, अमिता चौधरी, सुश्री विमला घोटिया, शंकर लाल कुमावत, दिलीप सिंह, बाबूलाल , राजेन्द्र सिंह तीजू देवी , गीता देवी  एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News