विज्ञापन

अज्ञात कारणों से लगी किराने की दुकान में आग, लाखों का माल जलकर खाक

महबूब खोखर Thu, 07-Aug-2025

कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : कुचेरा शहर में एक किरणे की दुकान में अज्ञात कारण से भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना कुचेरा शहर के पुराने पोस्टऑफिस, नगरपालिका चौराहे पर स्थित बंटी माली की जनरल स्टोर की दुकान  में रात करीब 10:30 बजे हल्का हुआ निकलता देखकर उनके पड़ोसी दुकानदार ने फोन पर दुकान से धुंआ निकलने की जानकारी दी थी। सूचना मिलने के बाद दुकान मालिक  बंटी और उसके पिता नरेंद्र माली तुरंत मौके पर पहुंचे। जब दुकान का शटर ऊपर किया तो अंदर से आग की लपटे निकल रही थी। आग लपटों को देखकर सैकड़ों की तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई। कई लोग आग को  बुझाने का प्रयास कर रहे थे। कई लोग आग में पानी डाल रहे थे,मौके पर भीड़  में लोगों ने दमकल को सूचना। दी।

विज्ञापन

सूचना मिलने  फायर ब्रिगेड कर्मचारी रामलाल मारुका मौके पर पहुंचे।जहां उसने आग बुझाने का प्रयास किया।जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक दुकान का समान जलकर राख हो गया। हालांकि, जब तक दमकल  गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी। आग से  किराने की दुकान में रखा लाखों रुपये का  सामान, फ्रिज, और अन्य फर्नीचर जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ी,और व्यापार मण्डल के लोगों ने काफी मशक्कत   करने के बाद आग पर काबू पाया।तब तक दुकान का सारा सामन जलकर राख हो गया।


 

विज्ञापन

व्यापारियों ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग


इस दुखद घटना के बाद व्यापारियों में गहरा रोष है। कुचेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन , रामबाबू टाक,  रामविलास गहलोत,हरि राजावत, इंद्र चंद भंडारी, कमल माली सहित कई व्यापार मंडल और शहर के लोगों ने नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा को एक ज्ञापन सौंपा है।  ज्ञापन में उन्होंने पीड़ित दुकानदार को उचित मुआवजा देने  की मांग की  और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन ने कहा कि कुचेरा में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासन के पास पर्याप्त साधन नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास करने का आग्रह किया है। नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए एक टीम भेजी जाएगी और सरकार से  जो उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।

विज्ञापन

इस आग जनी  की दुखद घटना के बाद राजेंद्र डूकिया में गहरा रोष जताया। दुकान मालिक बंटी और उसके पापा नरेंद्र माली ने बताया कि मेरी दुकान मेंआग लगी तब नगर पालिका  की  दमकल टाइम पर नहीं पहुंची।अगर समय पर दमकल पहुंचती तो आज मेरी का सामान जलने से बच जाता। इसी घटना को लेकर डूकिया ने नगर पालिका दमकल कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए सैकड़ों की तादाद में भीड़ इकठ्ठी हुई।इस मामले को गंभीरता से लेंगे और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद दिलाएंगे।

आगजनी को लेकर सुबह 9 बजे  पीड़ित दुकानदार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन सहित सैकड़ों लोग नगरपालिका  पहुंचे और मुआवजा की मांग और दमकल कर्मी की  शिकायत का ज्ञापन दिया। शहर में हुई आगजनी की एक घटना पर नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने तत्परता दिखाते हुए मामले को तुरंत संज्ञान में लिया। मिर्धा ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, कॉल डिटेल की जांच के आधार पर फायर ब्रिगेड को तुरंत रवाना किया गया, जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने पीड़ित दुकानदार को हरसंभव सहायता दिलवाने का आश्वासन भी दिया। मिर्धा की सक्रियता और त्वरित निर्णय से बड़ा नुकसान टल गया, जिससे स्थानीय जनता ने भी राहत की सांस ली। अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने मामले को शांत किया।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News