कुचामन : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारी हेतु बैठक का हुआ आयोजन
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Thu, 07-Aug-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : भंवरलाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुचामन की अध्यक्षता में पीएमश्री राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व तैयारियों पर चर्चा की गई, जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय शिक्षण संस्थाओं को आदेशित किया गया कि सभी सूरजमल भोमराजका राउमावि. कुचामन में शुक्रवार को प्रात: 8 बजे विद्यार्थियों को मार्चपास्ट व पीटी प्र्रेड के लिए कार्मिक के साथ भेजेगें, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी के लिए समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय शिक्षण संस्थाएं विद्यार्थियों को 8 अगस्त शुक्रवार को प्रात: 8 बजे अपने कार्मिक के साथ संगीत सदन कुचामन में भेजेगें।
इसके अलावा 14 एवं 15 अगस्त 2025 को विद्यार्थियों को स्टेडियम तक ले जाने एवं वापस लाने की यातायात व्यवस्था पर चर्चा की, साथ ही 15 अगस्त 2025 को सभी संस्था प्रधानों (शहरी क्षेत्र) को पाबन्द किया कि अपने बच्चों को स्टेडियम में अनुशासन से बैठक व्यवस्था करेगें एवं संबंधित विद्यालय के स्टॉफ भी उपस्थित रहेगें।
बैठक में देवीलाल बोचलिया आयुक्त नगर परिषद, जहांगीर कुरैशी प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय, बी.एल. डूडी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, भवंरलाल सीबीईओ, मंजू चौधरी प्राचार्य पीएमश्री जवाहर राउमावि. कुचामन, मुकेश माथुर प्रधानाचार्य सू.भो.राउमावि. कुचामन, गणपतलाल मोहनपुरिया प्रधानाचार्य, राउमावि. बानुड़ा कुचामन, मंजूला जाखड़ कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोनी देवी राबाउमावि. कुचामन, अनुराधा सोनी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सू.दे.का.बा.राउमावि. कुचामन, यातायात निरीक्षक, मुरारी गौड़ समाजसेवी, डॉ भंवरलाल गुगड़, सूरजप्रकाश गौड़ प्रशासनिक अधिकारी, सुरेश मूण्ड कनिष्ठ सहायक भी उपस्थित थे।