विज्ञापन

Breaking: मकराना-मंगलाना अनिश्चितकालीन टोल धरना समाप्त

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 05-Aug-2025
मकराना(नागौर डेली न्यूज)। मकराना मंगलाना मार्ग स्टेट हाइव 2बी पर स्थित दिलढाणी टोल बूथ पर मंगलवार को अनिश्चित कालीन धरना समाप्त हो गया है। हाल ही में मकराना और किनसरिया में शुरू हुए टोल बूथ पर लोकल नागरिकों से टोल नहीं लिए जाने के विरोध में सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा था जो मंगलवार को आपसी सहमति से समाप्त किया गया है।
विज्ञापन
इस दौरान डीडवाना कुचामन जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश गुप्ता ने धरना स्थल पहुंच कर बताया की मकराना और किनसरिया टोल के दायरे में 20 किलोमीटर परिधि के स्थानीय निवासियों को टोल फ्री करने के लिए गाड़ियों की आर.सी एवं लोकल होने का कोई डॉक्यूमेंट लेकर टोल बूथ पर जाकर अपनी गाड़ी का फ्री पास बनवाना होगा। टोल अधिकारी आरिफ खान ने बताया की वैवसायिक वाहन को टोल का किराया देकर जाना होगा।
विज्ञापन
इस दौरान मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से मकराना विधानसभा प्रत्याशी अमराराम साहू, करणी सेवा के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान, कॉमरेड के मोतीलाल शर्मा, नारायण डूडी, अब्दुल अज़ीज़ गेहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि आमजन एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News