जब जीव भगवान से जुड़ता है तो बंधन मुक्त हो जाता है और जब माया से जुड़ता है तो संसार के बंधनों में बंध जाता है
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 05-Aug-2025 |
---|
अनेक राक्षसों का उद्धार किया और गिरिराज की पूजा करवा कर प्रकृति से प्रेम करने का संदेश दिया। अंत में छप्पन भोग की बड़ी सुंदर अद्भुत झांकी सजाई गई तथा छप्पन भोगकर प्रसाद वितरण किया गया। समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट के पदाधिकारी अध्यक्ष राजकुमार फोजी, सचिव हंसराज मारवाल, कोषाध्यक्ष भेरुलाल धुमाणिया,्र रुघाराम घोड़ेला, तुंगनाथ पिपलोदा, लीछमण दादरवाल, मुलचंद नागा, अमरचंद भोभरिया, रामुराम पिपलोदा, जगदीश सिघाटया, भंवरलाल पिपलोदा, मगनीराम जायलवाल, अनजी उजीवाल, दुर्गेश मारोठिया,
मुकेश खारिया, मुकेश बारवाल, जगदीश पिपलोदा, रुपाराम मरेठिया, पोकर साडीवाल, राजु मारवाल, चुन्नीलाल धुमाणया एवं गणमान्य समाज बन्धु मातृशक्ति इस कथा के आयोजन में बढ़-चढक़र के भाग ले रहे हैं। विपिन बिहारी शरण महाराज की तरफ से रात्रि को 8 बजे से 9 बजे तक बाल सभा का आयोजन किया जाता है,्र जिसमें बालक बालिकाओं को सनातन धर्म के ज्ञान विज्ञान और अध्यात्म की शिक्षा दी जाती है व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते है और धार्मिक प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वाले को पारितोषिक वितरण भी किया जाता है।