विज्ञापन

जब जीव भगवान से जुड़ता है तो बंधन मुक्त हो जाता है और जब माया से जुड़ता है तो संसार के बंधनों में बंध जाता है

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 05-Aug-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामनसिटी के शिव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को पंचम दिवस कथा व्यास विपिन बिहारी शरण महाराज ने बताया कि जब वासुदेव भगवान को अपनी गोद में लेते हैं गोकुल छोडऩे के लिए तो बंधन मुक्त हो जाते हैं। हाथ की हथकडिय़ां पैरों की बेडिय़ां सब टूट जाती है और जब गोकुल से माया रूपी कन्या को लेकर के आते हैं तो पुन: बंधन में बंद जाते हैं। 
विज्ञापन
कहने का अभिप्राय है कि जब जीव भगवान से जुड़ता है तो बंधन मुक्त हो जाता है और जब माया से जुड़ता है तो संसार के बंधनों में बंध जाता है। भगवान जैसे ही गोकुल पहुंचे तो नंद भवन में बधाइयां गाने लगे नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि अनेक बधाइयां गाकर के खूब न्योछावर भक्तों ने लूटाई आगे कथा में भगवान की बाल लीलाओं के वर्णन में गोपियों के घर-घर जाकर के माखन चोरी करके सबके मनोरथों को पूरा किया। 
 
 
विज्ञापन

अनेक राक्षसों का उद्धार किया और गिरिराज की पूजा करवा कर प्रकृति से प्रेम करने का संदेश दिया। अंत में छप्पन भोग की बड़ी सुंदर अद्भुत झांकी सजाई गई तथा छप्पन भोगकर प्रसाद वितरण किया गया। समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट के पदाधिकारी अध्यक्ष राजकुमार फोजी, सचिव हंसराज मारवाल, कोषाध्यक्ष भेरुलाल धुमाणिया,्र रुघाराम घोड़ेला, तुंगनाथ पिपलोदा, लीछमण दादरवाल, मुलचंद नागा, अमरचंद भोभरिया, रामुराम पिपलोदा, जगदीश सिघाटया, भंवरलाल पिपलोदा, मगनीराम जायलवाल, अनजी उजीवाल, दुर्गेश मारोठिया,

विज्ञापन

मुकेश खारिया, मुकेश बारवाल, जगदीश पिपलोदा, रुपाराम मरेठिया, पोकर साडीवाल, राजु मारवाल, चुन्नीलाल धुमाणया एवं गणमान्य समाज बन्धु मातृशक्ति इस कथा के आयोजन में बढ़-चढक़र के भाग ले रहे हैं। विपिन बिहारी शरण महाराज की तरफ से रात्रि को 8 बजे से 9 बजे तक बाल सभा का आयोजन किया जाता है,्र जिसमें बालक बालिकाओं को सनातन धर्म के ज्ञान विज्ञान और अध्यात्म की शिक्षा दी जाती है व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते है और धार्मिक प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वाले को पारितोषिक वितरण भी किया जाता है।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News