विज्ञापन

अडक़सर में धरतीपुत्रों ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ की नारेबाजी

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 05-Aug-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : मंगलवार को समीपस्थ ग्राम अडक़सर में सैंकड़ों किसानों, खेत मजदूरों ने अडक़सर के मुख्य बस स्टैंड पर एक बैठक कर अपना विरोध दर्ज कराया तथा वक्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अखिल भारतीय किसान सभा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने निजी कम्पनियों को आम जनता की लूट की खुली छूट दे रखी है।
विज्ञापन

 कामरेड् अब्बास खान ने कहा बिजली कम्पनीयां पिछले 25 साल से राजस्थान की जनता की जेब के पीछे पड़ी है। इन पच्चीस सालों में चार तरह के मीटर ले आए हैं, मगर विद्युत लाइनों की हालत जैसे थी उससे भी बदतर बनी हुई है। अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष रेखाराम बडकेशिया ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लडेंगे और आमजन को जागृत करेंगे। 

विज्ञापन

इस मौके पर माकपा तहसील हरदेवा राम अणदा ने कहा कि हम हमारी सम्पूर्ण तहसीलों में संघर्ष समितियों का निर्माण कर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। कामरेड् कानाराम बिजारणिया बिजली विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर हमला करते हुए कहा कि गरीब अपनी परेशानियों के पेपर लेकर इनके चक्कर लगाते हैं और अधिकारी राजनेताओं व दलालों की खातिरदारी में लगे रहते हैं। इस मौके पर संगीता बिजारणिया आदि ने भी सम्बोधित किया। 

 
विज्ञापन

बैठक के अंत में अडक़सर संघर्ष समिति का गठन किया गया। संघर्ष समिति में बिरधाराम बगडिय़ा, डालाराम मूड, सादाराम थालोड़, गुमानाराम भूकर, खुमाणाराम रॉयल, जुगलकिशोर सेन, अजीतसिंह, नेमीचंद सेन, गोपालराम, खेमाराम, दीपचंद कुमावत, श्रवणकुमार आदि को सम्मलित किया गया।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News