अडक़सर में धरतीपुत्रों ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ की नारेबाजी
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 05-Aug-2025 |
---|
कामरेड् अब्बास खान ने कहा बिजली कम्पनीयां पिछले 25 साल से राजस्थान की जनता की जेब के पीछे पड़ी है। इन पच्चीस सालों में चार तरह के मीटर ले आए हैं, मगर विद्युत लाइनों की हालत जैसे थी उससे भी बदतर बनी हुई है। अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष रेखाराम बडकेशिया ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लडेंगे और आमजन को जागृत करेंगे।
इस मौके पर माकपा तहसील हरदेवा राम अणदा ने कहा कि हम हमारी सम्पूर्ण तहसीलों में संघर्ष समितियों का निर्माण कर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। कामरेड् कानाराम बिजारणिया बिजली विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर हमला करते हुए कहा कि गरीब अपनी परेशानियों के पेपर लेकर इनके चक्कर लगाते हैं और अधिकारी राजनेताओं व दलालों की खातिरदारी में लगे रहते हैं। इस मौके पर संगीता बिजारणिया आदि ने भी सम्बोधित किया।
बैठक के अंत में अडक़सर संघर्ष समिति का गठन किया गया। संघर्ष समिति में बिरधाराम बगडिय़ा, डालाराम मूड, सादाराम थालोड़, गुमानाराम भूकर, खुमाणाराम रॉयल, जुगलकिशोर सेन, अजीतसिंह, नेमीचंद सेन, गोपालराम, खेमाराम, दीपचंद कुमावत, श्रवणकुमार आदि को सम्मलित किया गया।