विज्ञापन

कुचामन में सीवरेज की कछुआ चाल बनी आमजन के लिए परेशानी का सबब

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 05-Aug-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। शहर में इन दिनों सीवरेज लाइन बिछाने के काम चल रहे है। इससे चारों दिशाओं में शहर को खोद कर रख दिया गया है। बारिश में अब सीवरेज कार्य लोगों के लिए मुसीबत बन गए है। कई जगहों पर संवेदकों की लापरवाही भी सामने आ रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित शहर का परकोटा है। यहां घनी आबादी होने के बावजूद मात्र कुछेक कार्मिकों के भरासे पूरा काम चल रहा है। एनएनटी कम्पनी के पास काम करने वाले लेबर ही नहीं है नतीजन एक साइट पर मात्र चार-पांच मजदूर ही काम करते दिख रहे हैं। नतीजन पांच दिन में निपटने वाले काम को एक महीना लग रहा है। हमारे संवाददाता तौसिफ कुरैशी जब ग्राउण्ड जीरो पर गए तो हालात बेहद खराब दिखे।  
 
 
विज्ञापन

शहर के छीपा मोहल्ला, घाटी कुआं, खान मोहल्ला, होद का दरवाजा आदि जगहों पर हालात बेहद खराब है। इन साइटों पर पिछले कई माह से काम अधूरे पड़े हैं। यहां ना तो इंजीनियर रुचि ले रहे ना ही उनके द्वारा लगाए गए मजदूर। स्थानीय लोगो ने बताया कि खान मोहल्ला स्थित तलाई के पास कई जानलेवा गड्ढे खुदे हुए है। कई बार हादसे भी हो चुके है लेकिन काम पूरा करने के बजाए कार्मिक दूसरे कामों में मशगूल है। लोगो की शिकायतों पर ना तो एलएनटी कम्पनी ध्यान दे रही है और ना ही जलदाय विभाग ध्यान दे रहा है। 

विज्ञापन

लोगो का कहना है के आरयूआईडीपी की प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं होने से संवेदकों ने कई इलाकों में एक से दो माह तक सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खोद कर छोडक़र रखा हुआ है। कई जगहों पर एक काम पूरा नहीं हो रहा है और दूसरा काम शुरू करने के लिए खोद रहे है। बारिश के चलते मलबे से फिसलन बढ़ गई रही है तथा लोग गिर रहे है। घरों तक चौपहिया वाहन नहीं पहुंच रहे है। इससे लोग खासे परेशान है। जिन जगहों पर काम पूरा हो चुका है तो उन सडक़ों को भी ठीक नहीं किया जा रहा है। उबड़-खाबड़ रास्तों से ही लोगों को निकलना पड़ रहा है। एक से डेढ़ माह से सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। 

विज्ञापन

गलियों के अंदर भी गहरे गड्ढे खोद रखे है। इस कार्य को अभी तक पूरा नहीं किया गया। मिट्टी बिखरी पड़ी है। बीते दिनों हुई बरसात से मिट्टी से फिसलन हो गई। इससे आए दिन लोग फिसल रहे है। ऐसे में गड्ढों में बरसात का पानी भरने से रास्ते भी दिखाई नहीं देते है। गौरतलब है कि इन्हीं गहरे गड्ढों के पास एक निजी स्कूल भी संचालित है। अधूरे पड़े सीवरेज कार्यो के कारण स्कूली बच्चे और परिजन भी काफी प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगो ने कहा के अगर कम्पनी के कार्मिक सही तरीके से काम करते है तो ठीक है वरना कम्पनी के कार्यलय के बाहर धरना दिया जायेगा तथा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जायगा।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News