विज्ञापन

कुचामन में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, धरने पर बैठा कुमावत समाज

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 04-Aug-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कुचामन शहर की एक फाइनेंस कम्पनी में जॉब करने वाली युवती की रविवार की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार को सुबह जैसे ही यह खबर फैली वैसे ही बड़ी संख्या में परिजन व रिश्तेदार कुचामन के राजकीय चिकित्सालय परिसर में धरने पर बैठ गए तथा पोस्टमार्टम कराने व शव लेने से मना कर दिया। 

विज्ञापन

ये था पूरा मामला 


बोरावड़ी निवासी रामअवतार प्रजापत पुत्र मदनलाल प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी कि मेरी भतीजी कंचन प्रजापत पुत्री कपिल प्रजापत निवासी बोरावड़ उम्र 21 वर्ष कुचामन में पिछले तीन माह से एक फाईनेंस कम्पनी में जॉब करती थी तथा कुचामन में कमरा लेकर रहती थी कल मुझे सूचना मिली की तुम्हारी भतीजी की तबियत गंभीर है तथा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती है। रामअवतार ने अपनी भतीजी के साथ एक युवक द्वारा प्रताडि़त करने का आरोप लगाया जिससे उसकी भतीजी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। 

विज्ञापन

-इन मांगों पर बनी सहमति


सीओ अरविन्द विश्नोई, सीआई सतपालसिंह, तहसीलदार व पटवारी सहित प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची तथा धरनार्थियों से वार्ता की। प्रशासन ने घटना स्थल की जांच एसएफएल टीम से करवाने, आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने, पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की टीम से करवाने सहित विभिन्न मांगों पर सहमति बनी। प्रशासन ने कहा कि यदि जांच में हत्या का एंगल आता है तो आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे और यदि करंट से मौत होना आता है तो विद्युत विभाग से मुआवजा दिलवाएंगे। वहीं यहां युवती जॉब करती थी उस फाइनेंस कम्पनी द्वारा भी करीब 4 लाख 60 हजार रूपयों की आर्थिक मदद की गई।  

विज्ञापन

-ये बैठे धरने पर


समाज के अध्यक्ष राजकुमार फौजी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत,  राजाराम प्रजापति, दुर्गेश मारोठिया, देवीलाल दादरवाल, सत्यनारायण कुमावत, संतोष सिहोटा, गोविन्द कुमावत, ओमप्रकाश, लालाराम, मुकेश चुनगरिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग धरने पर डटे रहे। 


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News