विज्ञापन

एक बारिश भी नहीं झेल पा रही भ्रष्टाचार की सडक़े

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sun, 03-Aug-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : केन्द्र व प्रदेश सरकार गाँव-गाँव को मुख्यालय से सडक़ों के माध्यम से जोड़ रही है पर सिस्टम की नस-नस में बस चुके भ्रष्टाचार के चलते ये सडक़े एक बारिश भी नहीं झेल पा रही है। जो सडक़े सालो के लिए बन रही वह महज चंद माह में दम तोड़ती नजर आ रही है, जिसका ताजा उदाहरण चित्तावा में मुख्यमंत्री राज्य सडक़ योजना के तहत शाहिद तलाई से चित्तावा स्टेडियम वाया अडक़सर काकड़ तक मार्ग का मामला है जहां पर ग्रामीणों ने घटिया निर्माण के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों आ आरोप है कि निर्माण एजेंसी द्वारा सडक़ के निर्माण में तय मापदंडों का पालन नहीं किया गया और मनमाने ढंग से कार्य कराए जाने से यह स्थिति बन रही है। 
विज्ञापन

ग्रामीणों का कहना है कि सडक़े एक बारिश भी नहीं झेल पा रही। नतीजा साफ है कि भ्रष्टाचार। सरकार द्वारा जनहित में विकास कार्यों के लिए खर्च की गई राशि से भ्रष्टाचारियों की जेब गर्म भर हो जाएगी। उनका कहना है की आम लोगो के सुलभ आवागमन के उदेश्य से लाखो रुपए की लागत खर्च कर यह मार्ग बनाया गया था जो कि भ्रष्टाचार की भेट चढ़ते नजर आ रहा है। 

विज्ञापन

साल भर पहले ही मुख्यमंत्री राज्य सडक़ योजना के तहत शाहिद तलाई से चितावा स्टेडियम वाया अडक़सर काकड़ तक 84 लाख रुपए की लागत से बनी चार किमी की लंबाई वाली सडक़ में डामर बिछाने का कार्य किया गया था। सडक़ के निर्माण के दौरान ही गुणवत्ताहीन बनाए जाने के आरोप भी ग्रामीणों द्वारा लगाए गए थे, जिसका उदाहरण सडक़ जगह-जगह से टूट कर बिखर गई है। जमीन में धंस गई है। 

विज्ञापन

इसको देखकर सडक़ पर डामर बिछाए जाने के दौरान की गई विसंगतियां सामने आई है। बनने के कुछ माह बाद ही सडक़ का डामर कई स्थानों पर उखडऩे लगा है। ग्रामीणों ने घटिया सडक़ के निर्माण पर संबंधित निर्माण एजेंसी के कार्य की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News