डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। शहर में रक्षाबंधन के लिए बाजार में अलग-अलग जगह पर रंग-बिरंगी राखियों की दुकानें सजने लग गई है। बाजार में राखी खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ है। वहीं बाजार में इस बार चाइनीज राखियां नहीं दिखाई दे रही है। हिमांशी राखी स्टोर के राकेश करवा ने बताया कि इस बार बाजार में कई प्रकार की अलग अलग डिजाइनों में राखियां मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष राखी पर ग्राहकी अच्छी होने का अनुमान है।
रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में चहल-पहल तेज हो गई है। इस बार बहनों की पहली पसंद बनकर उभरी है। दुकान पर इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है और बहनों का उत्साह देखते ही बनता है। राखियों की बेहद सुंदर, नवीन और किफायती रेंज उपलब्ध है। इस बार बाजार में 2 रुपए से 150 रुपए तक की राखी बाजार में उपलब्ध है।्र पारंपरिक मौली राखियों से लेकर फैंसी राखी, फैंसी कड़े, चूड़ा राखी, ब्रासलेट राखी, मोती से बनी राखी, घड़ी वाली राखी, भैया भाभी पेयर सेट, गोटा राखी, जड़ाव राखी,फैंसी डोरे,चांदी राखी व विभिन तरह की राखियां मिल रही है। इसके चलते आसपास के क्षेत्रों से भी ग्राहकों की अच्छी संख्या देखने को मिल रही है। हिमांशी राखी ना सिर्फ एक दुकान, बल्कि हर बहन की भावना, प्यार और संस्कृति का केंद्र बन गया है।जहाँ हर धागा एक रिश्ते की डोर को और मजबूत करता है।
-भा रहीं कार्टून राखियां
इस बार बच्चों के लिए खासतौर पर कार्टून कैरेकटर वाली राखियां छाई हुई है। छोरा भीम, मिकी माउस, मोद पहलु डोरेमोन जैसे पात्रों वाली राखियां बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं।
-बड़ों के लिए ब्रेसलेट राखियों का चलन
दिल्ली दरवाजा क्षेत्र के दुकानदार संजय ने बताया कि युवाओं और क्यस्कों के लिए ब्रेसलेट स्टाइल राखियों की मांग बढ़ रही है। यह राखियां आकर्षक डिजाइन में 20 रुपए से लेकर 200 रुपए तक उपलब्ध हैं। पारंपरिक मोटे फोम और धागे वाली राखियां भी ग्राहकों की पसंद बनी हुई हैं. भले ही इनकी कीमत ज्यादा हो।