विधायक किलक नें उपजिला हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
![]() |
शौकत खान | Sun, 03-Aug-2025 |
---|
इस दौरान बीसीएमओं डॉ. रामकिशोर सारण, पीएमओं डॉ. संजय केडिया सहित अधिकारी मौजूद रहे। विधायक अजय किलक नें कहा कि डेगाना में उप जिला हॉस्पिटल का नया भवन निर्माण करवाने के लिए 42 करोड़ का बजट जारी करवाया गया है. जिससे क्षेत्रवासियों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं मिलेगी।