उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मेड़ता में की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
![]() |
नागौर डेली न्यूज डेस्क | Sun, 03-Aug-2025 |
---|
मेड़ता(नागौर डेली न्यूज) : राजस्थान सरकार में सार्वजनिक निर्माण, पर्यटन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री एवं राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को नागौर जिले के मेड़ता में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और जनहितकारी हों। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी, और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, जिससे आमजन को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
मीरा महोत्सव में लिया भाग, मंदिर में किए दर्शन
अपनी एक दिवसीय मेड़ता यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सर्वप्रथम प्रसिद्ध मीरा महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने ऐतिहासिक मीरा मंदिर में पूजा-अर्चना कर दर्शन किए और संत परंपरा व भक्ति आंदोलन की प्रतीक मीरा बाई से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने राजस्थान सरकार की योजनाओं, जनकल्याण के संकल्प और महिलाओं-बालिकाओं के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
मेड़ता उपखंड कार्यालय में ली समीक्षा बैठक
मीरा महोत्सव में भाग लेने के बाद उपमुख्यमंत्री ने मेड़ता उपखंड कार्यालय में अपने अधीनस्थ तीन प्रमुख विभागों – सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD), महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) और पर्यटन विभाग – के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस बैठक में इन विभागों की योजनाओं की प्रगति, जनहित कार्यों की स्थिति और आने वाले समय की प्राथमिकताओं पर विशेष चर्चा की गई।
विभागवार समीक्षा और दिशा-निर्देश
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजकीय भवनों और विद्यालयों की मरम्मत कार्यों को तत्काल प्रारंभ किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मरम्मत योग्य सभी विद्यालयों और सरकारी भवनों की सूची तत्काल तैयार कर, प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू किया जाए। बैठक में एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उपमुख्यमंत्री ने गंभीर नाराजगी जताई और कहा कि यह गैरजिम्मेदाराना रवैया सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण से पूर्व उचित जल निकासी प्रणाली (ड्रेनेज सिस्टम) अनिवार्य है, विशेष रूप से वर्तमान मानसून सीजन को देखते हुए।
उन्होंने मेड़ता रोड पर प्रस्तावित बायपास की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी सार्वजनिक निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान दीया कुमारी ने निर्देश दिए कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर बच्चों की सुरक्षा, पीने के पानी की सुविधा, और बिजली व्यवस्था की जांच की जाए। उन्होंने बच्चों के लिए मॉड्यूलर आंगनबाड़ी केन्द्रों की अवधारणा की व्यवहार्यता का अध्ययन करने को भी कहा, जिससे भविष्य में बच्चों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बच्चों के पोषण और शिक्षा के स्तर को सुधारने हेतु विभाग को गंभीरता से काम करना होगा।
3. पर्यटन विभाग:
पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेड़ता में स्थित मीरा मंदिर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए एक विश्व स्तरीय पैनोरमा और विस्तृत परियोजना प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को विश्वपटल पर लाने के लिए मेड़ता जैसे नगरों में पर्यटन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। दीया कुमारी ने भव्य मीरा महल के निर्माण के प्रस्ताव को भी आगे बढ़ाने को कहा, जो कि स्थानीय कला, संस्कृति और इतिहास का गौरवशाली प्रतीक बनेगा। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को शीघ्र DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधियों से संवाद और बजट प्रस्ताव का आह्वान
समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों की विकास संबंधी आवश्यकताओं और प्रमुख मांगों की सूची तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें, जिससे उन्हें आगामी राज्य बजट में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ पारदर्शिता और प्रभावी ढंग से मिले। इसके लिए सभी विभागों और जनप्रतिनिधियों के बीच सुगम संवाद और समन्वय आवश्यक है।
दीया कुमारी ने दोहराया कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय-समय पर प्रगति की समीक्षा की जाती रहेगी। उन्होंने विभागों को लक्ष्य निर्धारित कर नियत समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधि
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में नागौर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू, खिमसर विधायक रेवंत राम डागा, जायल विधायक डॉ. मंजू बाघमार, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, तथा सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।