लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। स्थानीय तेली रोड़ पर मारपीट के मामले में दो जने घायल हो गए। घायलों को लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
पीड़ित के पिता अब्दुल रशीद बिसायती ने बताया कि मेरा पुत्र अतीकु रहमान व अब्दुल बासित मेरे मेरे भाई इस्लामुद्दीन के घर में शोक सभा पर गए हुए थे। तभी मोहम्मद चांद पुत्र मोहम्मद बिलाल, शेर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद तारीफ पुत्र चांद, अब्दुल मलिक, अली मोहम्मद वगैरह सभी एकराय होकर हाथ में लकड़ी के डंडे और फावड़ा लेकर आए और आते ही
विज्ञापन
इन आरोपियों ने मेरे पुत्र के साथ गाली गलौच की जब इसका विरोध किया तो सभी आरोपी आग बबूला हो गए और मेरे पुत्र अतीकु रहमान के सिर पर पीछे से लाठी से वार किया जिससे उसके गंभीर चोट आ गई और खून बहने लगा वहां मौजूद मेरे दूसरे पुत्र के साथ भी उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गए।
विज्ञापन
अब्दुल रशीद निवासी गली नंबर 44 तेली रोड लाडनूं ने थाने में उपस्थित होकर पुलिस को रिपोर्ट दी । जिस पर कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक पर्वत सिंह को सौंपी है।