विज्ञापन

दो दर्जन मांस विक्रेताओं को थमाए नोटिस, खुले में बिक्री व अवशेष नहीं फेंकने के लिए पाबंद

अबू बकर बल्खी Sat, 02-Aug-2025
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। नगर पालिका क्षेत्र में खुले में गोश्त बेचना एवं जीवों के अवशेष हड्डियां, खाल आदि सार्वजनिक स्थानों सड़कों, गलियों, नालियों अथवा किसी भी खुले स्थान पर डालने को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है।
विज्ञापन
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने बताया मांस विक्रेताओं को बार बार समझाने के बावजूद नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। खुले में गोश्त बेचने से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है और बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है।
विज्ञापन
इसी प्रकार, जीवों के अवशेष सार्वजनिक स्थानों पर डालने से दुर्गंध फैलती है, प्रदूषण बढ़ता है और आम जनता को असुविधा होती है। इसको लेकर शनिवार को दो दर्जन विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में बताया कि मांस केवल निर्धारित एवं ढकी हुई दुकानों के भीतर ही बेचने, जीवों के अवशेषों का उचित निस्तारण करने।
विज्ञापन
इन अवशेषों को सार्वजनिक स्थानों पर न डालकर पूर्व में सुनिश्चित किये गये स्थलों पर ही डालने के लिए पाबंद किया गया है। वहीं गोश्त विक्रेता द्वारा इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो नगर पालिका अधिनियम के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, जिसमें आर्थिक दंड और दुकान बंद करने जैसी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News