विज्ञापन

दबंग कलक्टर : रूडिप से कहा लिखकर दो डेढ माह में कुचामन के सभी खड्ढे बंद होंगे, नहीं तो बजट रोक लो इनका

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 10-Jul-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना-कुचामन जिले के जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खडग़ावत पदस्थापन के बाद गुरूवार को पहली बार कुचामनसिटी पहुंचे।  उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में सुनवाई के लिए कुचामन के स्टेशन रोड स्थित अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के तहत जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खडगावत ने कुचामन उपखंड मुख्यालय पर आमजन की समस्याओं और शिकायतों की सुनवाई की और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।  

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण,रास्ता अवरुद्ध होना, राजस्व संबंधित परिवादों सहित विभिन्न जनसमस्याओं से जुड़े कुल 21 परिवाद दर्ज कराये गए, जिनकी सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर डॉ खडग़ावत ने मौके पर ही 5 परिवादों का निस्तारण कर शेष संबंधित अधिकारियों को परिवादों की जांच कर जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें और त्वरित गति से उनका समाधान करें।
 
विज्ञापन
अधिकारियों को लगाई फटकार
 
कलक्टर खडग़ावत कुचामन के अटल सेवा केन्द्र पर पहुंचते ही सबसे पहले केन्द्र की सडक़ टूटी होने पर सवाल कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि काम चल रहा है तो काम कब शुरू हुआ तथा कब खत्म होगा। इसकी जानकारी देने को कहा। इसके बाद अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलक्टर के तेवर देखकर उपस्थित सभी अधिकारी कांपने लगे। सिवरेज के कारण शहर में हो रहे खड्ढो से परेशान फरियाद पर कलक्टर ने रूडिप के अधिकारी से सवाल कर डाला। उन्होंने कहा कि एक माह में खड्ढे बंद हो जाएंगे। इस पर कलक्टर ने कहा कि मैं तूम्हें डेढ माह का समय देता हूं। यह बात अप लिखकर दो कि इस समय में सभी खड्ढे बंद कर देंगे यदि खड्ढे बंद नहीं हुए तो इनका बजट रोक लो। 
 
विज्ञापन
-आईटीई में प्रवेश पर ना-नुकर करने वाली स्कूलों की खेर नहीं
 
जिला कलक्टर ने कहा कि कई शिकायतें आईटीई से संबंधित आई है। यदि आईटीई में कोई विद्यालय प्रवेश नहीं देता है या प्रवेश के बाद फीस मांगता है उन विद्यालयों की मान्यता तत्काल निरस्त कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। 
 
-तीन दिन में बंद हो शराब की दुकानें
 
शराब की अतिरिक्त दुकानों की शिकायत पर कलक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों की क्लास लगा दी। उन्होंने पूछा कितनी दुकानों को लाईसेंस आवंटित है। इस पर आबकारी ने बताया कि 12 दुकानों के पास है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शहर में पचासों दुकानें खुल रखी है। इस पर कलक्टर ने कहा कि तीन दिन में सभी अतिरिक्त दुकानें बंद होनी चाहिए, नहीं तो खेर नहीं।
 
विज्ञापन
-जिला कलक्टर ने की विकास कार्यों की समीक्षा
 
जनसुनवाई के अंत में कलक्टर डॉ. खडग़ावत ने विभिन्न विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों में पारदर्शिता रखें, समयबद्धता का पालन करें और आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करे। इस दौरान उन्होंने कुचामन में चल रहे सडक़ व सीवरेज कार्यों की समीक्षा कर अधूरे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की और रूडीप के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
 
साथ ही उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को स्ट्रीट लाईट सही कराने तथा विद्युत विभाग को हाईवोल्टेज लाइन को 24 घण्टे में सही करने, आबकारी विभाग के अधिकारियों को अवैध शराब की दुकानों पर कारवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, तहसीलदार कैलाश ईनाणीयां सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News