बारिश के साथ खतरा भी बरपा, लाडनूं सदर बाजार में जर्जर मकान की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला
![]() |
अबू बकर बल्खी | Thu, 10-Jul-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते जर्जर इमारतें अब जानलेवा साबित हो रही हैं। गुरुवार को लाडनूं के मुख्य बाजार सदर बाजार स्थित संचियाय मंदिर के पास एक पुरानी जर्जर इमारत की दीवार और पट्टियां भरभराकर गिर गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ मजदूर वहां कार्यरत थे।
सौभाग्य से उस समय कोई दीवार के नज़दीक नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय निवासी रश्मि जैन ने बताया कि गिरा हुआ मलबा मुख्य बाजार के आम रास्ते पर फैल गया, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले भी नगर पालिका प्रशासन को इस जर्जर भवन की सूचना दी थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश के दिनों में ऐसे खतरनाक मकानों की पहले ही पहचान कर गिराने की जरूरत थी, जिससे जान-माल का खतरा टल सके।
प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल
लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। शहर में कई ऐसी पुरानी इमारतें हैं जो कभी भी गिर सकती हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।