विज्ञापन

मातृ एवं शिशु इकाई को पुराने भवन में ही संचालित रखने की मांग, संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 10-Jul-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। शहरवासियों ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई को जिला चिकित्सालय के वर्तमान पुराने भवन में ही संचालित रखने की पुरजोर मांग उठाई है। इस संबंध में संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला चिकित्सालय के पीएमओ को ज्ञापन सौंपा।

 

विज्ञापन

संघर्ष समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह अडानी ने बताया कि समिति के सदस्यों ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. बलवीर ढाका व डॉ. शकील राव को ज्ञापन सौंपते हुए मातृ एवं शिशु इकाई को वर्तमान भवन में ही संचालित रखने की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पूर्व में उक्त इकाई को कुचामन वैली में स्थापित करने का प्रयास किया गया था, लेकिन आमजन की आपत्तियों के चलते यह निर्णय निरस्त कर दिया गया। 

विज्ञापन

अब राज्य सरकार द्वारा इसे शाकंभरी माता रोड स्थित जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जो कि शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि नवीन भवन तक पहुंचने में प्रसूता महिलाओं और अन्य मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, जबकि वर्तमान भवन शहर के मध्य में स्थित होने के कारण सुविधाजनक व सुगम है। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

 

विज्ञापन

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि मातृ एवं शिशु इकाई को जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुराने भवन में ही संचालित रखा जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में राम काबरा, सुरेश शर्मा, कैमिस्ट सोसायटी अध्यक्ष श्रीपाल सिंह रसाल, राजू राम बुगालिया, रामनिवास कुमावत, प्रमोद खण्डेलवाल, प्यारेलाल कुमावत, देवीसिंह चौहान और गोविंद शर्मा, कुलदीप शर्मा, हेमा राम, कल्याण सिंह, रतन मोहनपुरिया, रवि चावला शामिल रहे।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News