विज्ञापन

गुरुवंदन व गुरु सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया संतों, धर्म गुरुओं व महन्तों का सम्मान

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 10-Jul-2025

डीडवाना-कुचामन(नागौर डेली न्यूज)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर  जिले के 09 धर्म गुरुओं, महन्तों एवं संतों का सम्मान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण किया गया। गुरु वंदन एवं एवं गुरु सम्मान कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुभकामना सन्देश, 2100 रूपये की भेंट, शॉल, श्रीफल, पुष्प माला एवं मिष्ठान भेंट कर धर्म गुरुओं, महन्तों एवं संतां का सम्मान किया गया। 

 

विज्ञापन

राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी ने नावां के कुंडधाम पांचोता में महन्त हरिदास महराज, बडलाधाम गोगोर में सीतारामदास महाराज का, कुचामन के अडकसर बगीची में ओमदास महाराज का सम्मान किया। वहीं डीडवाना में नागौरिया मठ के स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज और लक्ष्मणदास महाराज भृतहरि आश्रम जोगामंडी का सम्मान जितेंद्र सिंह जोधा व तहसीलदार सुमेर सिंह द्वारा किया गया। 

 

विज्ञापन

लाडनूं में महंत गौतम दत्त शास्त्री महाराज एवं सिद्धपीठ पाबोलाव धाम के महंत कमलेश्वर भारती का सम्मान गजेंद्र सिंह आडिट द्वारा किया गया, वहीं मकराना में विधायक जाकिर हुसैन गैसावत व प्रधान श्रीमती सुनीता भींचर ने ग्राम बरवाली में महामंडलेश्वर रघुवर दास महाराज और बरवाड़ा धाम में बाबा बालकनाथ महाराज  का सम्मान किया गया। 

 

विज्ञापन

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित होने पर धर्म गुरुओं, महन्तों एवं साधू-संतों ने खुशी का इजहार किया है साथ उन्होंने राजस्थान सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया है।


विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News