विज्ञापन

लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने स्वामी विवेकानन्द की 123वीं पुण्यतिथि पर की श्रद्धांजलि अर्पित

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Fri, 04-Jul-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, निवर्तमान सचिव लॉयन रचित नंदवाना, लॉयन विष्णु मोयल, लियो क्लब सचिव लियो तरुण सोनी, लियो दीपक सोनी ने विवेकानंद की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 

 

विज्ञापन

लॉयन राम काबरा ने बताया युवाओं के आदर्श विवेकानंदजी का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है। स्वामी जी ने अपने अल्प जीवनकाल में भारतवर्ष में राष्ट्र्रवाद की भावना जगाने के साथ पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का डंका बजाया था।

विज्ञापन

उनके सिद्धांत सभी भारतीयों को सदैव राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित करते रहेंगे। उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए जैसे उनके प्रेरणादायक शब्द युवाओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरणा देते रहेंगे।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News