ब्लॉक के 5 विद्यालय भवन को माना जर्जर, विधायक की मौजूदगी में सीबीईओ ने ली प्रधानाचार्यो की बैठक
![]() |
अबू बकर बल्खी | Tue, 29-Jul-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : झालावाड़ जिले में हाल ही में हुए स्कूल हादसे से सबक लेते हुए लाडनूं शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। स्थानीय पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय स्कूल प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित कर उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जर्जर स्कूल भवनों को तत्काल खाली किया जाए और उनकी तारबंदी सुनिश्चित करते हुए वहां बच्चों को नहीं बैठाया जाए।
लाडनूं के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रहलाद राय ने बताया कि जर्जर स्कूल भवनों की पहचान के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई जिसने सर्वे के बाद तहसील की पांच स्कूल भवनों को जर्जर श्रेणी में चिह्नित किया है। इनकी रिपोर्ट तैयार कर 30 जुलाई तक उच्चाधिकारियों को जयपुर भेजी जाएगी।
ताकि मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके। बैठक में स्थानीय विधायक मुकेश भाकर ने सभी प्रिंसिपलों को भरोसा दिलाया कि जर्जर भवनों के निर्माण व मरम्मत हेतु एस्टीमेट बनाकर शीघ्र मुझे भेजे जाएं विधायक कोष से उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
उन्होंने जर्जर भवनों वाली स्कूलों को पूर्ण रूप से अन्यत्र शिफ्ट कर उन भवनों को ध्वस्त करवाने के लिए शिक्षा विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए हैं। इस बैठक को शिक्षा विभाग द्वारा सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। अब देखना यह है कि इन निर्देशों पर कितनी तेजी से अमल होता है।