विज्ञापन

कुचामन के कराटे शेरों ने नेशनल में दिखाया दम, सभी 14 पदक जीतकर रचा इतिहास

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Tue, 29-Jul-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : राजधानी जयपुर में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप-2025 में कुचामन के खिलाडिय़ों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर देशभर के करीब 800 प्रतिभागियों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नेशनल मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स अकादमी कुचामन के 14 खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी ने पदक जीतकर 100 प्रतिशत मेडल सफलता दर के साथ एक नया कीर्तिमान रच दिया।

प्रशिक्षक  विशाल सिंगोदिया के मार्गदर्शन में खिलाडिय़ों ने यह सफलता हासिल की, जो खेलों में कुचामन के बढ़ते स्तर और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। 
 
विज्ञापन
मेडल विजेता
 
दक्ष शर्मा, प्रांजल शर्मा, मयंक कुमावत, अर्नव शर्मा, उमैह्वा अंसारी, श्रीधर खंडेलवाल ने गोल्ड मेडल जीते। इसी प्रकार आलिया खान, प्रशांत झा, निर्भय सिंह, आरिश, सम्यक शर्मा ने सिल्वर मेडल जीते। मुकुल कुमावत, नक्श वर्धन सिंह, यश राठौड़ ब्रॉन्ज मेडल विजेता रहे। 
विज्ञापन

कोच विशाल सिंगोदिया ने कहा कि ये सफलता सिर्फ पदक की नहीं, आत्मविश्वास, अनुशासन और परिश्रम की जीत है। नियमित अभ्यास, सही मार्गदर्शन और परिवार का सहयोग ही इन बच्चों को बुलंदियों तक पहुंचा रहा है। इस शानदार प्रदर्शन पर पूरे कुचामन क्षेत्र में गर्व और खुशी की लहर है। ये युवा खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश और नगर का नाम रोशन करने की क्षमता रखते हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News