कुचामन के कराटे शेरों ने नेशनल में दिखाया दम, सभी 14 पदक जीतकर रचा इतिहास
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 29-Jul-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : राजधानी जयपुर में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप-2025 में कुचामन के खिलाडिय़ों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर देशभर के करीब 800 प्रतिभागियों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नेशनल मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स अकादमी कुचामन के 14 खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी ने पदक जीतकर 100 प्रतिशत मेडल सफलता दर के साथ एक नया कीर्तिमान रच दिया।
मेडल विजेता
कोच विशाल सिंगोदिया ने कहा कि ये सफलता सिर्फ पदक की नहीं, आत्मविश्वास, अनुशासन और परिश्रम की जीत है। नियमित अभ्यास, सही मार्गदर्शन और परिवार का सहयोग ही इन बच्चों को बुलंदियों तक पहुंचा रहा है। इस शानदार प्रदर्शन पर पूरे कुचामन क्षेत्र में गर्व और खुशी की लहर है। ये युवा खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश और नगर का नाम रोशन करने की क्षमता रखते हैं।