विज्ञापन

विधायक ने कब्रिस्तान में किया पौधरोपण, स्कूल खेल मैदान की चारदीवारी बनवाने का भरोसा

अबू बकर बल्खी Tue, 29-Jul-2025

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) शहरिया बास स्थित कायमखानी समाज की कब्रिस्तान भूमि पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने स्वयं पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को वन संरक्षण के लाभ और पर्यावरण संतुलन में पेड़ों की अहम भूमिका के प्रति जागरूक किया। 

विज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान पीसीसी सदस्य शौकत खान ने विधायक भाकर को शहरिया बास में व्याप्त पेयजल संकट से अवगत करवाया और यहां पानी की टंकी निर्माण करवाने की मांग रखी। इस पर विधायक ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक भाकर ने अपने कोटे से शहीद अजीम खान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 के खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण करवाने की घोषणा भी की है।

विज्ञापन

कार्यक्रम में कायमखानी समाज कब्रिस्तान कमेटी अध्यक्ष पूसे खान मलवान, नगरपालिका अध्यक्ष रावत खान, पीसीसी सदस्य शौकत खान मलकान, पार्षद सत्तार खान, पार्षद मनसब खान, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शाहरुख खां, किसान नेता पन्नाराम भामू, पूर्व पार्षद फैजू खान मलकान, यासीन खान फतेखानी, उमराव खान, हिम्मत खान, मोती खां, घिसू खान सहित समाज के अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News