पलाड़ा में त्योहार के भांति मनाया मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Tue, 29-Jul-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : ‘मेरा वृक्ष मेरा परिवार’ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान को समीपस्थ ग्राम पलाड़ा में त्योहार के भांति मनाया गया। इसमेंग्रामवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा उत्साह के साथ पौधारोपण किया।
इस दौरान तहसीलदार कैलाश ईनाणीया, खनिज अभियंता मकराना ललित कुमार अग्रवाल, जेईन राजेश प्रजापत, सरपंच प्रतिनिधि मनहोरसिंह रूपपुरा और पंचायत समिति सदस्य व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नागौर देहात विजयसिंह पलाड़ा व भामाशाह पलाड़ा पाबूधाम हनुमान महाराज अतिथि के रूप में मौजूद रहे।