विज्ञापन

कुचामन : बड़ला का बास जाने वाली रोड पर महिलाओं का प्रदर्शन, पेड़ रोड पर डालकर लगाया जाम

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 28-Apr-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : पिछले कई वर्षों से टूटी सडक़ व नाले से ऑवर फ्लो होने वाले गंदे पानी की समस्या से जब निजात नहीं मिली तो आखिरकार वार्ड की महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया। सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने एकत्रित होकर रोड को जाम कर दिया तथा नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मामला शहर के लुहारिया बास के पास कुचामन गौशाला के पास का है। यहां बड़ला का बास जाने वाली रोड पर अग्रिशमन कार्यालय के ठीक सामने बने नाले व टूटी सडक़ से परेशान वार्ड की महिलाओं ने सोमवार को नीम का पेड़ सडक़ पर आड़े लगाकर व बड़े-बड़े पत्थर डालकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया। जब इस प्रदर्शन की सूचना नगर परिषद प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को लगी वे मौके पर दौड़े चले आए। 

विज्ञापन

अधिकारियों ने आनन-फानन में ठेकेदार को मौके पर बुलाकर टूटी सडक़ व ऑवर फ्लो नाले की समस्या को दूर करने की बात कही। इस दौरान वार्ड पार्षद बूंदू न्यारिया व उपसभापति हेमराज चावला भी मौके पर पहुंचे। वार्डवासियों की सूचना पर नागौर डेली न्यूज टीम भी मौके पर पहुंची। टीम को अपनी पीड़ा बताते हुए महिलाएं भावुक हो गई। उनका कहना था कि पिछले कई सालों से ये नाला इसी हालत में है। सुबह से दोपहर, शाम से रात हर समय इस दुर्गंध के बीच हम जीने को मजबूर है। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाने के बाद भी किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के कानों पर जूं तक नहीं रैंगती। आखिरकार आज यह जाम लगाना पड़ा और जब तक इस समस्या का निराकरण नहीं हो जाता जाम नहीं खुलेगा, चाहे पुलिस फोर्स ही क्यों ना आ जाए। नागौर डेली टीम ने जब वहां के हालात देखे तो वाकई यहां के लोग नारकीय जीवन जीने के मजबूर है। यह सडक़ कुचामन को वाया जूसरी रोड मकराना से जोडऩे के लिए प्रमुख मार्ग है। 

विज्ञापन

यहां से हजारों की संख्या में लोग कुचामन-मकराना के बीच यात्रा करते हैं। यहां सैकड़ों रहवासी मकान है यही नहीं इसी रूट से मेगा हाईवे बाईपास का जुड़ाव है। इस रूट से प्रतिदिन पचासों स्कूल बसें गुजरती है। इतनी महत्वपूर्ण सडक़ होने के बावजूद इतने लम्बे समय से प्रशासन के कानों पर जूं ना रैंगना वाकई हैरत की बात लगी। वहीं वार्ड पार्षद बूंदू न्यारिया ने बताया कि इस नाले व सडक़ की वजह से वार्डवासी लम्बे समय से परेशान है। कई दफा मौखिक व लिखित में शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकलता इसलिए मजबूरन रोड जाम करनी पड़ रही है। 

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News