विज्ञापन

सेवा भारती व विहिप के कार्यकर्ताओं ने भरा वाल्मीकि परिवार बालिका का मायरा

मोहम्मद शहजाद Mon, 28-Apr-2025

मकराना(नागौर डेली न्यूज)। सेवा भारती व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर की एक वाल्मीकि परिवार की बालिका का मायरा भर कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। डूंगरी क्षेत्र निवासी बाबूलाल वाल्मीकि ने अपनी पुत्री पूनम का विवाह मे सहयोग के लिए सेवा भारती के कार्यकर्ताओं से बात की। कार्यकर्ताओं ने विचार विमर्श कर तय किया कि विवाह में सहयोग कार्यकर्ता आपस में वहन करते हुए वाल्मीकि परिवार को  मायरा के रूप में भेंट करेंगे। 

विज्ञापन

सोमवार को सुबह शंकर लाल सोलंकी, पुरूषोत्तम लाहोटी, श्याम सुन्दर स्वामी, भरत मालपानी, रमेश सोलंकी, श्याम सुन्दर जोशी, मनोज अग्रवाल आदि सेवा भारती व विहिप पदाधिकारी बाबूलाल वाल्मीकि के आवास पर पहुंचे, जहां वाल्मीकि परिवार द्वारा परपंरागत ढोल धमाके से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने पहले वाल्मीकि परिवार को वस्त्र व उपहार भेंट किए व 31 हजार की नकदी देते हुए मायरा भरा। 

विज्ञापन

सेवा भारती के श्याम सुन्दर जोशी व विहिप के श्याम सुन्दर स्वामी ने बताया कि डूंगरी क्षेत्र सेवा भारती का सेवा प्रकल्प है। कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए यह मायरा भरा है जिसकी सर्व समाज प्रशंसा कर रहा है। वहीं वाल्मीकि परिवार ने भी सेवा भारती व विहिप पदाधिकारीयों के इस सहयोग को अतुलनीय बताते हुए कहा कि आज हमारी बच्ची को नाना व मामा बन कर जो मान सम्मान दिया है वह बहुत स्वागत योग्य कदम है।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News