आईएएस जितेन्द्र कुमावत का किया अभिनन्दन
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 28-Apr-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : दांतारामगढ़ निवासी जितेंद्र कुमावत के आईएएस परीक्षा में चयन होने पर शिव मन्दिर समस्त कुम्हारान पंचायत ट्रस्ट कुमावत विकास समिति कुचामन के अध्यक्ष राजकुमार फौजी, प्रभुदयाल पिपलोदा, दुर्गेश मारोठिया, हरीश छापरवाल, सुनील सिरस्वा घाटवा व महेन्द्र सोकल ने उनके निवास स्थान दांता में पहुँचकर उनका अभिनंदन किया। सभी ने कुचामन में 18 मई 2025 को आयोजित होने वाले प्रेरणादायक सेमिनार ‘आगाज-2’ में आने का न्यौता भी दिया।
‡
‡