विज्ञापन

हाईवे की होटलों में मसाज की आड़ में देह व्यापार, कलेक्टर से शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस

अबू बकर बल्खी Sat, 26-Apr-2025

लाडनूं(नागौर डेली न्यूज) : हाईवे की लाइन होटलों में देह व्यापार एवं संदिग्ध गतिविधियों के संचालन को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर पुखराज सैन से शिकायत की है। जिला कलेक्टर सैन यहां रात्रि चौपाल में आसोटा में जनसुनवाई कर रहे थे इस दौरान बड़ी संख्या में आसोटा और पदमपुरा के ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचकर बाईपास की आधा दर्जन होटलों में अवैध गतिविधियां और मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार करने की शिकायत की। 

विज्ञापन

ग्रामीणों ने बताया कि यहां होटलों में मसाज के नाम पर बाहर से लड़कियां बुलाई जा रहीं है जिसके 2 से  3 हजार रुपए तक वसूल किए जाकर देह व्यापार को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्रवाई की मांग की गई है आगामी दिनों में यहां धरना दिया जाएगा। ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने सीओ विक्की नागपाल को होटलों की जांच करवाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर जसवंतगढ़ एसएचओ जोगेंद्र सिंह राठौड़ ने पुलिस टीम के साथ हाईवे की 2 होटलों पर दबिश दी। 

विज्ञापन

इस दौरान होटल संचालकों को पूर्व में शिकायत होने और कार्रवाई की भनक लग जाने से पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला और खाली हाथ ही लौटना पड़ा। एसएचओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि लाडनूं से कसुंबी बाईपास पर हाईवे की होटलों में अवैध गतिविधियां संचालन की शिकायत पर दबिश दी गई है। आगामी दिनों योजनाबद्ध तरीके से अचानक दबिश देकर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News