विज्ञापन

युवा समाजसेवी मनोज अग्रवाल बने लॉयन्स इण्टरनेशनल के जोन चैयरमेन

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Wed, 23-Apr-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। शहर के शाहजी का बगीचा निवासी युवा समाजसेवी मनोज अग्रवाल को सत्र 2025-26 के लिए लॉयन्स क्लब इण्टरनेशनल का जोन चैयरमेन मनोनीत किया गया है। प्रान्तपाल 2025-26 रामकिशोर गर्ग द्वारा उनकी नियुक्ति की गई है।
विज्ञापन
उल्लेखनीय है कि गत दिनों उदयपुर में प्रान्तपाल, उपप्रान्तपाल प्रथम एवं उपप्रान्तपाल द्वितीय के चुनाव सम्पन्न हुए, जिनमें क्रमश: रामकिशोर गर्ग, निशान्त जैन एवं सी.पी. विजयवर्गीय निर्वाचित घोषित किए गए। चुनावों के बाद लॉयन प्रान्त 3233-ई-2 में विभिन्न नियुक्तियां की गई, जिनमें जॉन चेयरमेन पद पर मनोज अग्रवाल को नियुक्ति किया गया। उल्लेखनीय है कि मनोज अग्रवाल वर्तमान में लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी के अध्यक्ष है। वे क्षेत्र के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सक्रिय सदस्य है, साथ ही सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहते है।
विज्ञापन
मनोज अग्रवाल की कुचामन क्षेत्र में युवा समाजसेवी के रूप में विशिष्ट पहचान है। उनके जोन चैयरमेन नियुक्ति होने पर प्रान्तपाल 2024-25 श्यामसुन्दर मंत्री, प्रान्तीय सचिव सुभाष रांवका, प्रान्तीय पी.आर.ओ. हेमराज पारीक, लॉयन सचिव कृष्णकुमार टेलर, कोषाध्यक्ष संजय रांवका, मनमोहन अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नन्दकिशोर अग्रवाल, मनोहर पारीक, महेश रामचन्दरका ने बधाई दी है।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News