लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। बुधवार को सऊदी अरब के दमाम से लाडनूं पहुंची स्वर्ण पदक विजेता ज्योति जांगिड़ का विभिन्न स्थानों पर साफा , माला पहनाकर और पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार जांगिड़ 6 वीं एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियन में दमाम में भारत का प्रतिनिधित्व कर वापस लाडनूं लौटी हैं। अध्यापक रामनिवास साहू ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरावती की छात्रा ज्योति जांगिड़ सऊदी अरब में भारत की और से खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बुधवार शाम को लाडनूं से होते हुए हीरावती स्कूल पहुंची जहां उसका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
विज्ञापन
पंचायत समिति सदस्य खीवाराम घिटाला ने बताया कि यह बालिका अन्य छात्राओं के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा बनकर लौटी है। जो सम्मान की हकदार है। यहां राजकीय अस्पताल के सामने, जांगिड़ भवन, गुरुकुल डिफेंस, मेहराम कालेरा आदि सैकड़ों लोगों द्वारा अभिनन्दन किया गया है।
विज्ञापन