डीडवाना(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना-कुचामन ज़िले में अपराध और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए 22 अप्रैल 2025 को पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन के तहत एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया.
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (डीडवाना), नेमीचंद खारिया (कुचामन), जिनेन्द्र जैन (परबतसर) के सुपरविजन में अभियान को अंजाम दिया गया.अभियान का नेतृत्व वृताधिकारी धरम पूनियां (डीडवाना), विक्की नागपाल (लाडनूं), अरविन्द विश्नोई (कुचामन), भवानी सिंह (मकराना) सहित जिले के समस्त थानाधिकारी कर रहे थे.
विज्ञापन
अभियान की खास बातें:
40 टीमों, 200 से अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा जिलेभर में 170 जगह दबिश दी गई.
10 वांछित अपराधियों को पकड़ा गया.
28 स्थाई वारंटियों/गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया गया.
35 इंसदादी गिरफ्तारियां की गईं.
14 मामले दर्ज किए गए, जिनमें आबकारी अधिनियम, एमएमआरडी एक्ट, 13 आरपीजीओ एक्ट व आरएनसी एक्ट शामिल हैं.
थानों पर दर्ज प्रमुख प्रकरण:
डीडवाना, मौलासर, खुनखुना, जसवंतगढ़, निंबी जोधा, परबतसर, पीलवा: आबकारी अधिनियम के तहत 1-1 प्रकरण
मकराना: 2 प्रकरण (आबकारी अधिनियम)
लाडनूं: 1 प्रकरण (13 आरपीजीओ एक्ट) और 1 प्रकरण (आरएनसी एक्ट)
विज्ञापन
चितावा: 2 प्रकरण (एमएमआरडी एक्ट), 1 प्रकरण (आरएनसी एक्ट)
डीडवाना: 1 एमपीआर का निस्तारण किया गया.
डीडवाना-कुचामन जिले में पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई अपराधियों में खौफ पैदा करने वाली साबित हुई. आने वाले दिनों में भी इस तरह के अभियान जारी रहने की संभावना है. इसके जरिए जिला पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है की अपराधी बच नहीं पाएंगे.
विज्ञापन