विज्ञापन

मंगलपुरा का शहरीकरण होने से ग्रामीणों पर बढ़ेगा कर का बोझ

अबू बकर बल्खी Wed, 23-Apr-2025
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। भाजपा देहात के नागौर जिला उपाध्यक्ष नाथूराम कालेरा ने एसडीएम मिथलेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर मंगलपुरा क्षेत्र को यथावत ग्राम पंचायत में रखने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बताया कि मंगलपुरा ग्राम पंचायत को लाडनूं नगर पालिका में शामिल करने पर लोगों में भारी आक्रोश है इसके चलते हैं आने वाले समय में भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। कालेरा के मुताबिक़ मंगलपुरा पंचायत के ग्राम मालासी की दूरी लाडनू से 8 किलोमीटर, चक गोरेडी की दूरी 9 किलोमीटर, खिदास और नाटास 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जिससे इन गांव वालों को नगरपालिका में आने से भारी असुविधा होगी। ग्रामीणों के लिए मनरेगा एक बड़ा सहारा है इस योजना से यह ग्रामीण वंचित हो जाएंगे।
विज्ञापन
ग्रामीणों की बिना मर्जी के उन्हें मनमानी ढंग से शहरी क्षेत्र में शामिल करने का विरोध और धरना प्रदर्शन भी निरंतर जारी है। मंगलपुरा एरिया भौगोलिक दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र है यहां के घर दूर बसे हुए हैं। गांव के अधिकतर लोग गरीब और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले हैं जो टैक्स देने में सक्षम नहीं होंगे। उन्हें बार-बार छोटे छोटे कार्यों के लिए इतनी दूर पालिका के चक्कर काटने होंगे।
विज्ञापन
उन पर हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स सहित कई करों का बोझ बढ़ जाएगा। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कालेरा ने मंगलपुरा को यथावत रखे जाने की मांग की है। और इसको सरकार के हित में बताया है।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News