विज्ञापन

साधारण सभा में भाजपा पाषर्दों ने पिछले 4 सालों से वार्ड में साफ-सफाई नहीं होने का उठाया मुद्दा

शौकत खान Tue, 22-Apr-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज)। मंगलवार को नगरपालिका साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। विधायक अजयसिंह किलक ने शहर की मुख्य समस्याओं पर नगरपालिका बोर्ड के पार्षदों ओर अधिकारियों से चर्चा की। विधायक अजय सिंह किलक ने कहा कि  डेगाना शहर की मुख्य समस्या गंदे पानी निकासी नाला निर्माण की है। जो नगरपालिका प्रशासन द्वारा जल्द ही इस समस्या का निस्तारण करने जा रहा हे ।उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में ही नाला निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। 

 

विज्ञापन

विधायक ने कहा कि शहर में बना कचरा निस्तारण डिपो भी जल्द ही हटा कर बारिश के मौसम से पहले पहले नगरपालिया द्वारा निर्धारित जगह पर शिफ्ट करवाने का कार्य भी प्रगति पर है। इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर की गई विस्तार से चर्चा। जिसमें सडक़ चौड़ाई करण, नगरपालिका की जमीनों का चिन्हीकरण, नगर पालिका जल्द अपनी जमीनी कब्जे लेने सहित मुद्दों पर हुई चर्चा।
 

विज्ञापन

-भाजपा पार्षदों ने वार्ड में सफाई एवं विकास कार्य नहीं होने का उठाया मुद्दा


बैठक में वार्ड नंबर 20 की पार्षद अंजू शेखावत ने अपने वार्ड की मुख्य समस्याओं को लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बोर्ड बनने के बाद भी वार्ड में साफ सफाई व्यस्था सुचारू नहीं हो पाई।जो भी निर्माण कार्य करवाए गए हे वो गुणवत्ता पूर्ण नहीं हुए हैं।उन्होंने नगरपालिका प्रशासन पर भी आरोप लगाए। साथ ही नोरतराम झगड़वास ने सफाई व्यवस्था और लाइट व्यवस्था को लेकर बात सामने रखी और बताया कि जहां पर बिजली व्यवस्था नहीं चाहिए वहां पर तो बिजली चालू रहती है और जहां पर जरूरत है वहां पर बिजली व्यवस्था पूरी नहीं हैं। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मदनलाल अटवाल, ईओ जितेंद्र खींचड़, नगर पालिका उपाध्यक्ष हारून रशीद खान, नेता प्रतिपक्ष रामचंद्र डूडी, पार्षद गिरधारी मुंडेल, प्रकाश कुंकना, पार्षद सीताराम कटारिया, कन्हैयालाल स्वर्णकार, नोरतराम झगड़वास, अंजू शेखावत, मनीषा बिंदा, चौथी देवी, मंजू देवी,पार्षद शिवराम गोदारा सहित पार्षद बैठक में उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News