अपहरण, दुष्कर्म व पोक्सो का आरोपी अजमेर के करकेड़ी से गिरफ्तार
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 21-Apr-2025 |
---|
डीडवाना-कुचामन(नागौर डेली न्यूज) : डीडवाना-कुचामन जिले की पीलवा पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी कैलाश को अजमेर के करकेड़ी से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 17 मार्च 2025 को पीडि़ता के परिवार ने पीलवा थाने में शिकायत दर्ज की कि 16 मार्च 2025 को दोपहर करीब 1:15 बजे
आरोपी कैलाश ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले गया. इसके बाद उसने डरा-धमकाकर, मारपीट कर बालिका के साथ दुष्कर्म किया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा नंबर 36/2025 दर्ज किया, जिसमें बीएनएस की धारा 65(1), 115(2), 351(3)(एम) और पोक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन और वृताधिकारी भवानी सिंह के सुपरविजन में पीलवा थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. इस टीम ने तकनीकी सहयोग, बेहतर फील्ड इंटेलिजेंस और आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी कैलाश को अजमेर के करकेड़ी से दबोच लिया. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।