बाइक को पीछे से आ रही थार ने मारी टक्कर, बलबीर माली की मौके पर ही मौत
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Mon, 21-Apr-2025 |
---|
दरअसल बलबीर माली अपने दोस्त राम के साथ विधायक निवास के सामने स्थित अपने घर पहुंच रहा था की कुचामन से डीडवाना की तरफ जा रही तेज स्पीड थार कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बलबीर माली की मौके पर ही मौत हो गई वहीं होटल पर काम करने वाला उसका दोस्त राम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत राजकीय चिकित्सालय कुचामनसिटी लाया गया जहां चिकित्सकों ने बलवीर को मृत घोषित कर दिया वहीं राम की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया। वहीं पुलिस जांच में थार गाड़ी नूह पायली गांव से रजिस्ट्रेशन होना पाई गई है। हालांकि टक्कर के बाद थार गाड़ी चालक व उसका साथी भी नीचे उतर गया लेकिन कुछ देर बाद दोनों युवक गाड़ी छोडक़र वहां से गायब हो गए।
-सैकड़ों लोगो की जान ले चुका है काला भाटा की ढाणी हाइवे