विज्ञापन

बाइक को पीछे से आ रही थार ने मारी टक्कर, बलबीर माली की मौके पर ही मौत

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Mon, 21-Apr-2025
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज)। शहर के डीडवाना रोड मेगा हाईवे काला भाटा की ढाणी स्थित होटल देशी स्वाद के पास विधायक निवास के सामने सोमवार को हुई सडक़ दुर्घटना में जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर घायल है। जानकारी के अनुसार यह सडक़ दुर्घटना बाइक व थार कार के बीच हुई दोपहर में करीब एक बजे हुई। हादसे में बलबीर पुत्र स्वर्गीय धन्नाराम माली उम्र 29 वर्ष निवासी काला भाटा की ढाणी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं राम उम्र 25 वर्ष हॉल निवासी होटल देसी स्वाद काला भाटा की ढाणी गंभीर रूप से घायल है। 
विज्ञापन
दरअसल बलबीर माली अपने दोस्त राम के साथ विधायक निवास के सामने स्थित अपने घर पहुंच रहा था की कुचामन से डीडवाना की तरफ जा रही तेज स्पीड थार कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बलबीर माली की मौके पर ही मौत हो गई वहीं होटल पर काम करने वाला उसका दोस्त राम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत राजकीय चिकित्सालय कुचामनसिटी लाया गया जहां चिकित्सकों ने बलवीर को मृत घोषित कर दिया वहीं राम की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया। वहीं पुलिस जांच में थार गाड़ी नूह पायली गांव से रजिस्ट्रेशन होना पाई गई है। हालांकि टक्कर के बाद थार गाड़ी चालक व उसका साथी भी नीचे उतर गया लेकिन कुछ देर बाद दोनों युवक गाड़ी छोडक़र वहां से गायब हो गए।  
 
 
बलबीर के पिता भामाशाह स्वर्गीय धन्नाराम माली की भी सडक़ दुर्घटना में हुई थी मौत, मृतक के भाई परमाराम का रो-रो कर बुरा हाल
 
गौरतलब है कि मृतक बलबीर माली के पिता धन्नाराम माली की कुछ वर्षों पूर्व स्कार्पियों गाड़ी पलट जाने से मौत हुई थी। धन्नाराम माली भामाशाह व समाजसेवी थी तथा शहर के चर्चित चेहरे थे। बलबीर की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग हॉस्पिटल में जमा होना शुरू हो गए हैं। कुचामन पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई तथा पंचनामा बनाया जा रहा है। 
विज्ञापन
-सैकड़ों लोगो की जान ले चुका है काला भाटा की ढाणी हाइवे
 
गौरतबल है कि कुचामन शहर काला भाटा की ढाणी मेगा हाईवे पर अब तक पचासों छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में सैकड़ों लोगो की मौत हो चुकी है। राणासर से लेकर डीडवाना रोड कुचामन गेट तक एक्सिडेंट का स्पॉट जोन है। अभी कुछ समय वर्षों पूर्व ही काला  भाटी की ढाणी में एक टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें महाराष्ट्र के 14 लोगो की जान चली गई थी। दरअसल यहां ट्रैफिक भी बहुत अधिक रहता है तथा सिर्फ टू लेन सडक़ होने के कारण यहां हादसों का अंदेशा बना रहता है। दुर्घटना से संबंधित सीसीटीवी वीडियो भी अब सामने आया है जिससे ये स्पष्ट हो गया है कि दोनों वाहन कुचामन से डीडवाना की तरफ आ रहे थे तभी होटल देसी स्वाद के पास पहुंचते ही ब्लैक कलर की थार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News