भारतीय संगीत सदन कुचामन में 5 मई से शुरू होगा शिविर, संगीत में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sun, 20-Apr-2025 |
---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : भारतीय संगीत सदन द्वारा हर वर्ष की भांति ग्रीष्मकालीन शिविर 2025 का आगाज स्वर्गीय श्रीमती उर्मिला देवी सत्यनारायण कनोई मुंबई के सौजन्य से 5 मई 2025 से प्रारम्भ होगा। इस शिविर में कुचामन शहर तथा आसपास के संगीत में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को गायन, वादन ढोलक, तबला, गिटार,कत्थक, लोक नृत्य, एवं वेस्टन नृत्य का प्रशिक्षण भी प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा दो पारियों में दिया जाएगा।
संगीत सदन के अध्यक्ष घनश्याम गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संयोजक मंडल के रूप में भानु प्रकाश ओदिच्य, प्रभात प्रधान, सुनील माथुर, किशनलाल (निमोद वाले) मुकेश राजपुरोहित आदि अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे।
सचिव शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर में हर वर्ष लगभग 100 से ज्यादा छात्र-छात्राए भाग लेते हैं, जो 40 दिन तक संगीत की शिक्षा प्राप्त करते हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यकारिणी की मीटिंग में सत्यनारायण मोर, प्रदीप आचार्य, प्रकाश चंद टेलर, महेंद्र मिश्रा, विमल पारीक, प्रकाश दाधीच, असलम, रमेश चावला आदि लोक उपस्थित थे।