विज्ञापन

विधायक यूनुस खान ने कहा नसीब वालों को मिलता है हज़ का मौका, एक एक पल इबादत में गुजारें

अली शेर खान Sun, 20-Apr-2025

शेरानी आबाद(नागौर डेली न्यूज) : सऊदी अरब के मक्का व मदीना में खुदा के घर की चौखट चूमने की आस लिए इस साल भी राजस्थान से सैकड़ों की संख्या में हज यात्री अरब जाएंगे। इसी के तहत शेरानी आबाद से हज यात्रा पर जाने वाले 42 हज यात्रियों के लिए शेरानी आबाद में हज प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर डीडवाना के विधायक यूनुस खान ने हज यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम के पांच बुनियादी सिद्धांतों में सबसे अफजल और मुकद्दस अरकान सफर ए हज है। हज पर जाना सब चाहते है, लेकिन यह सफर अल्लाह के खास बंदों को ही नसीब होता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि इस सफर पर जाने वाले लोग दुनियावी चिंताओं से मुक्त होकर निकले।

विज्ञापन

विधायक यूनुस खान ने कहा कि प्रतिवर्ष दुनिया भर से करोड़ों लोग हज पर जाने की तैयारी करते है, लेकिन सीमित स्थान के कारण वे ही लोग जा पाते है, जिन्हे अल्लाह की रज़ा हासिल हो। खान ने कहा कि जब इस सफर के लिए रवाना हो तो दुनिया से बेखबर हो जाना सबसे अफजल है। यात्रा के दौरान सिर्फ अपने रब के सबसे करीब रहने वालों की दुआएं अल्लाह जल्दी सुनता है। सभी हज यात्रियों का इस्तकबाल किया तथा उन्हें हज के अरकान एवं आवश्यक जानकारियाँ तफसील से दीं। इस मुबारक मौके पर सभी आज़मीने-हज को हज यात्रा की दिली मुबारकबाद पेश की।

विज्ञापन

इस दौरान राजस्थान हज कमेटी के पूर्व सदस्य अब्दुल हकीम ने कहा कि आपका सफर आसान हो, आपको किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसका हज कमेटी पूरा ख्याल रखेगी। प्रशिक्षक रमजान खान ने हज के दौरान किए जाने वाले अरकान की जानकारी दी। मौलाना उमर फारूक अशफाकी ने यह बताया कि हज के दौरान क्या पढ़े और कैसे पढ़े। मौलाना हनीफ साहब ने हज में किये जाने वाले आवश्यक अरकान की जानकारी दी।

इस अवसर पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. प्रवीण कुमार, नर्सिंग ऑफिसर उमर फारूक ने हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान हज कमेटी के पूर्व जिला संयोजक मईनुद्दीन शेख, कारी बदरूदीन, शेर मोहम्मद शेरानी सरपंच शेरानीआबाद, मास्टर बिलाल खान,हुसैन कालोत,सुलेमान खान,मास्टर प्यार मोहम्मद, मास्टर हुसैन खान,गनी खान, हुसैन खान कालोत, इमरान अली,सुलेमान खान,अल्लाउदीन खान,खलील अहमद,अजीज खान, मोहम्मद रफ़िक आदि उपस्थित रहें।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News