राज्य में इस माह लागू होगी मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना, दस हजार दिव्यांग जनों को एक ही दिन में देंगे कृत्रिम अंग- उपकरण
![]() |
जयसिंह चौहान | Thu, 05-Dec-2024 |
---|
नागौर(नागौर डेली न्यूज)। राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत गुरूवार को नागौर के अमरपुरा धाम आए। यहां उन्होंने संत लिखमीदास मंदिर में दर्शन के बाद यहां पहुंचे मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान राज्य सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों और योजनाओं के बारे में बताया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश में मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना लागू करेगी। इस योजना का शुभारंभ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी माह करेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना में 18 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया है। योजना के तहत पात्रता रखने वाले बच्चों व किशोरों को पांच हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। राज्य स्तर पर पहली ऐसी योजना होगी, जिसमें पचास तरह की बीमारियों से ग्रसित 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को उपचार मुहैया करवाए जाने का प्रावधान भी किया गया है। साथ ही योजना के प्रथम चरण में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर तथा राजकीय जे.के. लोन अस्पताल, जयपुर को सम्बद्ध किया गया है, जहां ऐसी श्रेणी के बच्चों व किशोर-किशोरियों काे निशुल्क उपचार होगा। जरूरतमंद बच्चों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। साथ ही भविष्य में ऐसे अस्पतालों की संख्या में और वृद्धि की जाएगी।