विज्ञापन

मारोठ में चोरों की दस्तक, एक ही रात में दो घरों से चोरों ने किया हाथ साफ

हितेश रारा Sat, 15-Jun-2024
मारोठ(नागौर डेली न्यूज): कस्बे के गुर्जरों के मोहल्ले में शुक्रवार रात्रि अज्ञात चोरों ने एक ही मोहल्ले के दो घरों में लाखो रुपए के माल सहित नकदी पर हाथ साफ किया। मिली जानकारी के अनुसार मालचंद गुर्जर के परिवार के लोग घर के ऊपर सो रहे थे और मां घर के चौक में सो रही थी देर रात्रि अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरों के ताले तोड़कर घर से नकदी सहित कीमती सम्मान चुरा कर ले गए जब सुबह परिवार के लोग उठे तो घर का सामान बिखरा हुआ दिखाई पड़ा और ताले टूटे हुए दिखे तो देखते ही होश उड़ गए और घर में हा हा कार मच गया। ऐसे ही पड़ोसी रतनलाल काला के घर में अज्ञात चोर छत से घर में घुस गए और परिवार के लोग छत पर सोते रह गए चोर घर की कीमती सामान पर हाथ साफ कर गए। सुबह घर वाले उठे तो कमरे में बिखरा हुआ सामान देखकर होश उड़ गए और घर में हा हा कार मच गया। 
विज्ञापन

चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी उठकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी व परिवार के लोगों को शांत किया। रमेश पुत्र ओमप्रकाश गुर्जर ने पुलिस थाना मारोठ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर से मां व पत्नी, भाभी व बड़ी बहन के जेवरात 4 सोने की चैन गले की, चार रखड़ी माथे की, एक बोरला, चार जोड़ी पाजेब चांदी की, एक जोड़ी झूमर सोने की, तीन मंगलसूत्र सोने के, दो सोने की बिट्टी, दो आवला जोड़ी चांदी की, दो चमक चूड़ी चांदी की, एक सोने की नथ नाक की, एक पाजेब जोड़ी चांदी की, दो छोटे लूंग की जोड़ी सोने की, एक चांदी की कनकती, 6 चांदी की बिट्टी सहित  20 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए।   

विज्ञापन

रतनलाल पुत्र रामूराम मेघवाल ने पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर से 25-25 तौला की दो चांदी की पाजेब, चार चांदी की 10-10 तोला की पाजेब, दो सोने के मंगलसूत्र ,एक सोने के टोपिस की जोड़ी, एक सोने की अंगूठी ,एक सोने की चैन, एक सोने की रखड़ी, एक सोने की झुमरी, 4 जोड़ी चांदी की चूड़ी, एक सोने का मांदलिया, दो चांदी के कड़े, नाक कान की सोने की बाली, 25 हजार रुपए रोकड़ी चुरा ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा करने के लिए अलग से कमेटी बनाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News