विज्ञापन

पत्नी के साथ अवैध संबंधों का था शक, पति ने दो दोस्तों के साथ मिलकर कर दी युवक की हत्या

अबू बकर बल्खी Wed, 30-Apr-2025

लाडनू(नागौर डेली न्यूज) : 27 अप्रेल को लाडनू के सहरद गुणपालिया में एक जली कार व उसमें मिली अधजली लाश मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। दरअसल यह घटना हादसा थी या हत्या इस पर पहले दिन से ही प्रश्न खड़े हो गए थे। अब पुलिस ने पूरी तफ्तीश के बाद ये स्पष्ट कर दिया है कि ये हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। और हत्या का कारण था नाजायज संबंध। पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है। 

ये था मामला-

27 अप्रेल को प्रात: पुलिस को सूचना मिलती है कि लाडनू के सहरद गुणपालिया मेंपुलिस को सूचना मिलती है कि एक कार जल रही है जिसमें एक व्यक्ति भी जला हुआ है। सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचें तो

 

विज्ञापन

एक कार मे एक अज्ञात व्यक्ति कार सहित जला हुआ पाया गया। मृतक की शिनाख्त प्रभूराम निवासी बल्दू के रूप में हुई। छगनाराम जाति मेघवाल उम्र 47 वर्ष निवासी बल्दू, पुलिस थाना निम्बीजोधा ने एक रिपोर्ट पेश की कि 26 अप्रेल को शाम को मेरे रिश्ते में चाचा प्रभूराम पुत्र आसूराम, जाति मेघवाल, उम्र 40 वर्ष निवासी बल्दू अपनी रहवासी ढाणी में थे। जिनके पास भागीरथ राम पुत्र हड़मानराम मेघवाल, निवासी मणू का फोन आया की हमारी बस निकल गई है, हमें गांव मणु छोडक़र आओं तो शाम 5:30 बजे प्रभरू राम अपनी अल्टो गाड़ी लेकर ढाणी से निकले थे जिनको शाम को बल्दू के मेघवालों समय गाड़ी में प्रभूराम सहित कुल चार व्यक्ति थे। शाम आठ बजे प्रभूराम की पत्नी पप्पू देवी ने प्रभुराम को फोन किया तो प्रभूराम ने जवाब दिया कि मैं एक घण्टे में घर आ जाउंगा। फिर उनके नहीं आने पर पप्पू देवी ने वापस फोन किया तो प्रभूराम का फोन बंद आ रहा था। आज सुबह छ: बजे लगभग सूचना मिली की बल्दू से गुणपालिया जाने वाली ग्रेवल सडक़ पर गोपालराम पुत्र रामदेवाराम ठोलिया निवासी गुणपालिया के खेत में गुणपालिया की सरहद में एक अल्टो गाड़ी जलने के अवशेष है। इस कारण मुझे पूर्ण आशंका है कि किन्हीं व्यक्तियों ने मेरे चाचा प्रभुराम की हत्या कर दी है तथा बाद में गाड़ी सहित आग लगाकर जला दिया है। 
 

-ये आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे


अज्ञात आरोपियों की पहचान की जाकर दस्तयाब किया गया। दस्तयाब आरोपियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिस पर आरोपियों भागीरथ पुत्र हनुमानराम, उम्र 26 वर्ष, जाति मेघवाल, निवासी मणु, थाना निम्बीजोधा जिला डीडवाना-कुचामन, रूपेश मेहरा पुत्र रामेश्वरलाल, उम्र 25 वर्ष, जाति मेघवाल, निवासी निम्बीजोधा, थाना निम्बीजोधा, किसनाराम पुत्र शेराराम, उम्र 32 वर्ष, जाति मेघवाल, निवासी मणु, थाना निम्बीजोधा को गिरफ्तार किया गया, जिनसे अनुसंधान किया जा रहा है।

विज्ञापन

-ये था हत्या का कारण


मुलजिम भागीरथ को अपनी पत्नी के मृतक प्रभूराम के साथ अवैध संबंधों को लेकर शक था, जिसके लिए मुलजिम ने पूर्व में भी प्लानिग की थी, पर वो सफल नहीं हो पाया। 26 अप्रेल को आरोपी भागीरथ ने घर छोडऩे के बहाने से मणू ले जाकर प्रभूराम की साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी तथा इस हत्या को एक्सीडेन्ट का रूप देने के लिए मृतक के शव को उसके गांव बल्दू के पास कच्चे रास्ते पर कार सहित जला दिया। मुलजिम कर पत्नी व मृतक के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर मुलजिम भागीरथ की मृतक प्रभुराम से गहरी रंजिश थी, जो बाद में प्रभुराम कि हत्या के रूप में सामने आई।

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News