विज्ञापन

कुचामन : श्री राधे स्कूल में 'बेस्ट ऑफ लक' कार्यक्रम का आयोजित

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Thu, 22-Feb-2024

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : श्री राधे सीनियर सैकेंडरी स्कूल खरिया रोड कुचामनसिटी में 'बेस्ट ऑफ लकÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरकेसीएल द्वारा मान्यता प्राप्त राधे स्कूल के तत्वावधान में आभार शिक्षक एवं बोर्ड कक्षाओं के बेहतरीन परिणाम के लिए मुख्य वक्ता आरकेसीएल नागौर के जिला परियोजना अधिकारी धीरेंद्र कुमार द्वारा कक्षा 10वीं कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं को अच्छे परिणाम की बधाई दी तथा विद्यार्थी जीवन में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डालकर अध्यापक की अहमियता को समझाया।

विज्ञापन

 स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश कुमावत ने बालकों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी देकर आरएससीआईटी का शिक्षा के क्षेत्र में उसकी उपयोगिता का महत्व बताया। कार्यक्रम में शिक्षक चेनाराम, मदन,  ओम प्रकाश कुमावत, दानमल शर्मा आदि मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं को नोटिस बोर्ड पर अपने और विद्यालय की साल भर की मेहनत के लिए अपने गुरुजनों को आभार व्यक्त कर अपने शब्दों में लिखकर हस्ताक्षर किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News