डेगाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राजूराम की हत्या को लेकर 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
![]() |
शौकत खान | Fri, 25-Aug-2023 |
---|
डेगाना(नागौर डेली न्यूज) : पिछले दिनों हुई डेगाना के निकटवर्ती ग्राम सांजू में बजरी माफियाओं द्वारा राजूराम के आठ आरोपियों की गिरफ्तार किया। नागौर राममूर्ति जोशी आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशन व सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा रामेश्वरलाल वृताधिकारी वृत डेगाना के निकटतम सुपरविजन में कृष्णकुमार यादव आरपीएस प्रो. थानाधिकारी थाना डेगाना व नव नियुक्त थानाधिकारी डेगाना देवीलाल उ.नि. मय टीम द्वारा सांजू बाईपास के पास बजरी माफिया द्वारा राजूराम की हत्या के प्रकरण खुलासा करते हुए 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा वारदात में प्रयुक्त दो डम्पर भी बरामद किये गये।घटना सुनिल निवासी डांगावास ने एक रिपोर्ट दी कि दिनांक 22 अगस्त रात्रि करीब 12:30 बजे का है कि सुनिल, विवेक निवासी कंवलिया, राजूराम पुत्र बुधाराम जाति जाट निवासी डांगावास वाले सभी ग्राम डांगावास से अपनी गाड़ी कैम्पर लेकर लाम्पोलाई की तरफ आये। आगे लाम्पोलाई चौराहा पर 10-15 आदमी 3-4 गाड़ियां लेकर खड़े थे। इन लोगों ने हमारी गाड़ी के आड़े फिरकर रोकने की कोशिश की तो हम रूके नहीं एवं डेगाना की ओर निकल गये।
तब उक्त तीन-चार गाड़ियां हमारे आगे पिछे भगाने लगे, जैसे ही हम बग्गड़ एवं अरनियाला के बीच पहुँचे, तभी मुलजिमानों की वाहन कैम्पर ने हमारी गाड़ी के आगे व पीछे से जोरदार टक्कर मारी, हमारी गाड़ी के आगे के शीशे के लगी एवं गाड़ी रोककर हमारी गाड़ी पर पत्थर मारे, जिससे हमारा वाहन का बैलेंस बिगड़ गया एवं खाई में उतर गया, तब हमारी दूसरी गाड़ी कैम्पर पिछे से आई, जिसको सुनिल बिडियासर लेकर आया, हम जान बचाकर उस गाड़ी में चढ़ गये एवं वहां से निकल गये, नहीं तो मुलजिमान हमें जान से मार देते। हम डेगाना की तरफ आने लगे तो पीछे 3-4 बोलेरो कैम्पर एवं ब्लैक काले कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी हमारा फिर पीछा करने लगी। हम जैसे तैसे जान बचाकर डेगाना की तरफ निकल गये, सभी मुलजिमान हमारा पीछा करते रहे। जैसे ही सांजू के पास पहुँचे, इन मुलजिमानों की और भी दो डम्पर गाड़िया खड़ी थी, ये लोग हमें जान से मारना चाहते थे।
सांजू के पास करीब दो-तीन किलोमीटर पहले हमें चारों ओर से घेर लिया। तभी मुलजिमान भीयाराम आंवला निवासी झींटीया, महेन्द्र आंवला निवासी झींटीया, सुरेश आंवला निवासी झींटीया, विजय पुत्र विज्जू आंवला निवासी झींटिया, रामपाल सोमरवाल निवासी रोहिसा, रामचन्द्र सोमरवाल, मनीष सोमरवाल, दीनाराम चंदेलिया निवासी बडायली, ओमप्रकाश बिडियासर गेमलियावास, राणेश कमेडिया डांगावास, चेनाराम पिण्डेल रोहिसा, राहुल गोदारा बडायली, सुनिल लटियाल सातलावास, मनीष रुणवाल निवासी ईन्दावड़, उक्त मुलजिमानों ने एक गैंग बना रखी है। जैसे ही हम रूके इन मुलजिमानों ने हमारे साथ मारपीट की और ऐलानिया धमकी दी कि आज तुम्हें जिन्दा नहीं छोड़ेगं, ये लोग हमारे से रंजिश रखते थे एवं मौका पाकर हमें जान से मारने की कोशिश कर रहे थे। उक्त मुलजिमान बजरी माफिया है और बजरी का अवैध धन्धा करते हैं।
हम जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरे, उन्होंने अपनी गाड़ियों से हमारी गाड़ी को टक्कर मारना शुरू कर दी। हम इधर-उधर भागकर जान बचाने लगे, तभी मुलजिमानों ने एक ट्रक डम्पर जिसके नम्बर अन्धेरा होने के कारण नहीं दिखाई दिये, उक्त ट्रक डम्पर को जानबूझकर मारने की नियत से मेरे बड़े पिताजी के लड़के राजूराम पुत्र बुधाराम जाति जाट निवासी डांगावास के ऊपर से निकाल दी, जिससे राजूराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 275 दिनाक 23.08.2023 धारा 302, 279, 147, 148, 149, 307, 342, 120बी भादसं दर्ज कर अनुसंधान देवीलाल उ.नि. थानाधिकारी डेगाना द्वारा प्रारम्भ किया गया।