विज्ञापन

नावां: राजकीय स्कूल स्टॉफ बदलने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन भी जारी

हितेश रारा Sat, 15-Jul-2023
मारोठ(नागौर डेली न्यूज): कस्बे के निकटवर्ती ग्राम शिम्भूपूरा के राजस्व ग्राम घरवाणी के सैकड़ों ग्रामीणों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान सहित समस्त स्टाफ को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण दिन रात तीन दिन से धरना स्थल पर डटे हुए ओर शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और संस्था प्रधान सहित समस्त स्टाफ को हटाने की मांग पर अडे रहे। इस दौरान नावा विधानसभा क्षेत्र के आरएलपी के अनेक कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा दिए जा रहे धरने में शामिल हुए । मामले को बढ़ता देखते हुए धरना स्थल शिक्षा विभाग के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चांदमल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालचंद नेटवाल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले के बारे में विस्तृत जानकारी ली ओर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर गए । इस दौरान ग्रामीणों ने संस्था प्रधान व शिक्षकों के खिलाफ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चांदमल शर्मा को लिखित में ज्ञापन सौंपा और संस्था प्रधान व स्टाफ को विद्यालय से हटाने की पुरजोर मांग की। उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम की सरकारी स्कूल में संस्था प्रधान एवं समस्त स्टाफ की लापरवाही के कारण बच्चों की शिक्षण गतिविधियो पर गलत प्रभाव पड़ा है जिसके कारण सभी बालक बालिकाएं पढ़ाई में कमजोर है l स्कूल के बच्चों को पोषाहार देने में भी लापरवाही है ।
विज्ञापन
स्कूल के प्रशासन की लापरवाही के कारण विद्यालय का नामांकन भी घटता जा रहा है। ग्राम वासियों ने आरोप लगाया कि भामाशाह द्वारा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिसको भी बंद करने में स्टाफ की पूर्ण भूमिका है l उन्होंने विद्यालय के संस्था प्रधान एवं लंबे समय से कार्यरत स्कूल अध्यापक को तुरंत प्रभाव से हटाए जाने की मांग की। ग्रामीणों के बताए अनुसार जिस पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चांदमल शर्मा ने मामले का निस्तारण करने के लिए मंगलवार तक का समय मांगा लेकिन ग्रामीणों ने सोमवार तक मामले का निस्तारण करने की बात कही व चेतावनी दी सोमवार तक यदि मामले का निस्तारण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा l इस दौरान आरएलपी के पंचायत समिति सदस्य मोतीराम बाजिया, ग्राम सेवा सहकारी समिति लूणवा अध्यक्ष रामनिवास पूनिया, शिंभूपुरा सरपंच प्रतिनिधि किशन लाल जाखड़, देवली सरपंच रामनिवास नेहरा, महेंद्र बुलडक, मुकेश भावरिया, हनुमानराम ढाका, हीरालाल, लक्ष्मण, धन्नाराम, मोहन, गोविंद, गोपाल, भंवरलाल, बाबूलाल, राजूराम, मुकेश कुमार, गोपाल शर्मा, चंदा राम, नारायण राम, पहलाद सिंह, कानाराम, पूसाराम, भागीरथ सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन
इनका कहना है:- शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है मामले के निस्तारण के लिए कमेटी बना दी गई है सोमवार मंगलवार तक उचित कार्रवाई कर दी जाएगी। अंशुल सिंह बेनीवाल उपखंड अधिकारी नावा। विद्यालय का माहौल अध्यापकों ने खराब कर रखा है जिससे बच्चों के भविष्य को खतरा हो रहा। विद्यालय के अध्यापक अनियमितताएं बरत रहे हैं। विद्यालय के अध्यापकों को बदलने को लेकर पूरा गांव एक हो गया है और धरना जब तक जारी रहेगा जब तक विद्यालय का स्टाफ नहीं बदला जाएगा विद्यालय के बच्चे विद्यालय के अंदर पढ़ने नहीं जा रहे हैं। हीरा लाल ढाका अध्यक्ष एस एम सी धरवाणी स्कूल। विद्यालय की अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन की जानकारी मिली तो मैं धरना स्थल पहुंचा जहां मुझे ज्ञापन दिया गया जिस पर कमेटी द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है ओर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News