मेड़तासिटी(नागौर डेली न्यूज) : कृषि उपज मंडी में नए प्रतिष्ठान के रूप में बुधवार को मेसर्स कलवानियां ट्रेडर्स मेड़ता सिटी का विधिवत् उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संत सज्जनराम महाराज एवं पौहधाम महंत रामनिवास महाराज के सानिध्य में प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, सुखराम नेतड़िया, प्रधान संदीप चौधरी, पूर्व जज हरसुखराम पूनियां, मंडी सचिव राजेंद्र चौधरी, मंडी सचिव नागौर रघुनाथराम सिंवर, डेगाना यशपाल चौधरी, पूर्व मंडी सचिव संतोष कुमार देहरू, पालिका चेयरमैन डेगाना मदनलाल अटवाल, कुचामन परिषद सभापति आसिफ खान, आयुक्त परिषद मकराना सुनील चौधरी, मेड़ता ईओ रामरतन चौधरी, पार्षद प्रकाश कुंकणा, एसडीएम मेड़ता, जेईएन नागौर जितेंद्र बेड़ा, पूर्व प्रधान कैलाश मंडा, बी स्क्वायर एकेडमी डायरेक्टर नाथूराम थिरोदा,
विज्ञापन
परिषद कुचामन वाइस सभापति हेमराज चावला, रफीक खान नेता सहित दर्जनों सरपंच, विभिन्न जनप्रतिनिधि, पार्षद, समाजसेवी, अधिकारी- कर्मचारी, प्रबुद्ध लोग एवं किसान मौजूद रहे। मैंसर्स कलवानियां ट्रेडर्स प्रोपराइटर भंवराराम कलवानियां, आयुक्त नगर परिषद कुचामन सिटी श्रवणराम चौधरी, रामेश्वरलाल सराग एवं रामरतन नेहरा सहित ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
विज्ञापन
इस मौके पर ट्रेडर्स कंपनी को लेकर किसानों से मंडी में अनाज खरीदने, जनरल मर्चेंट एवं कमीशन एजेंट के रूप में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की। हजारों की संख्या में किसानों सहित लोगों की भीड़ समारोह में उमड़ी।
विज्ञापन