समाज में फैलती बुराइयों को खत्म करने का सबसे बड़ा जरिया है शिक्षा
![]() |
सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक | Sun, 02-Nov-2025 |
|---|
कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कस्बे की कंजुल ईमान कॉलोनी में शुक्रवार रात 8 बजे से महफिले मिलाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हुई, जिसके बाद नातिया कलाम पेश किए गए। इस मौके पर हाफिज इब्राहिम रज़ा, मोहम्मद सोहेल, हाफिज मोहम्मद अख्तर, हजरत बिलाल खान, इमरान जयपुरी सहित कई नातख्वां ने बारगाहे रिसालत में नात पेश की।
मुख्य वक्ता मुफ्ती खालिद अय्यूब मिस्बाही ने खुसूसी तकरीर में कहा कि समाज में फैलती बुराइयों को खत्म करने का सबसे बड़ा जरिया शिक्षा है। शिक्षित समाज ही बुराइयों से मुक्त हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि रिश्तों को मजबूत बनाए रखने में मर्द की जिम्मेदारी ज्यादा होती है, औरतों की छोटी-बड़ी गलतियों को माफ करके एक अच्छा पति होने का फर्ज निभाएं, जबकि औरतें भी अपने शोहर की खिदमत को अपनी जिम्मेदारी समझें।