विज्ञापन

समाज में फैलती बुराइयों को खत्म करने का सबसे बड़ा जरिया है शिक्षा

सद्दाम रंगरेज, प्रधान संपादक Sun, 02-Nov-2025

कुचामनसिटी(नागौर डेली न्यूज) : कस्बे की कंजुल ईमान कॉलोनी में शुक्रवार रात 8 बजे से महफिले मिलाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हुई, जिसके बाद नातिया कलाम पेश किए गए। इस मौके पर हाफिज इब्राहिम रज़ा, मोहम्मद सोहेल, हाफिज मोहम्मद अख्तर, हजरत बिलाल खान, इमरान जयपुरी सहित कई नातख्वां ने बारगाहे रिसालत में नात पेश की।

 
 
विज्ञापन
कार्यक्रम में प्रोफेसर मोहम्मद अहमद रज़ा ने सोशल मीडिया और उसके दुष्प्रभाव विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अत्यधिक समय बिताना परिवारिक रिश्तों में दूरी पैदा करता है। हमें चाहिए कि हम अपने घर, परिवार और बच्चों के साथ समय बिताएं ताकि उनमें अपनत्व और प्यार का एहसास कायम रहे।
 
 
 
 
विज्ञापन

मुख्य वक्ता मुफ्ती खालिद अय्यूब मिस्बाही ने खुसूसी तकरीर में कहा कि समाज में फैलती बुराइयों को खत्म करने का सबसे बड़ा जरिया शिक्षा है। शिक्षित समाज ही बुराइयों से मुक्त हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि रिश्तों को मजबूत बनाए रखने में मर्द की जिम्मेदारी ज्यादा होती है, औरतों की छोटी-बड़ी गलतियों को माफ करके एक अच्छा पति होने का फर्ज निभाएं, जबकि औरतें भी अपने शोहर की खिदमत को अपनी जिम्मेदारी समझें।

विज्ञापन
मुफ्ती मोहम्मद शरीफ अमजदी ने कहा कि “निकाह को आसान बनाना चाहिए और मेहर को हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई सुन्नत के मुताबिक अदा करना चाहिए। फिजूलखर्ची और बुरी रस्मों से बचकर सादगी के साथ निकाह करना इस्लामी तरीका है।” कार्यक्रम के अंत में मौलाना दीन मोहम्मद बरकाती ने खुसूसी दुआ कराई। मंच संचालन शाकिब कमरी साहब ने किया।
 
इस अवसर पर हाफिज मोहम्मद फरहान अशरफी, मौलाना शहादत अली अमजदी, हाजी मोहम्मद खान, हाजी मोहम्मद बख्श खान, उस्मान खान, कमरुद्दीन खान, हाफिज अब्दुल लतीफ, मौलाना शौकत अली, हाफिज मोहम्मद अशरफ, हाफिज फज़ल हक, मोहम्मद यूनुस, इस्माइल खान, आदिल खान, जाकिर खान, महबूब खान, हुसैन खान, लियाकत अली, शौकत अली, हाफ़िज़ असगर अली आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News