मकराना(नागौर डेली न्यूज)। शहर के महेश्वरी भवन खारी बावड़ी के पास स्थित द फर्स्ट स्टेप ऑफ एजुकेशन स्कूल के पास आवारा सांडों की बढ़ती संख्या से क्षेत्रवासी और विद्यालय प्रशासन दोनों परेशान हैं।
विज्ञापन
विद्यालय प्रबंधन ने इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त श्रवण चौधरी को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में आवारा सांड विद्यालय मार्ग और मुख्य द्वार के पास झुंड बनाकर घूम रहे हैं।
विज्ञापन
इन सांडों के कारण आमजन, छोटे बच्चे और अभिभावकों को रोज़ाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि विद्यालय छोड़ने आए एक अभिभावक और बच्चे पर एक सांड ने हमला कर दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। विद्यालय प्रबंधन ने नगर परिषद से आग्रह किया है कि इन आवारा सांडों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए, ताकि आमजन और नन्हे बच्चों को भयमुक्त वातावरण मिल सके।