लुणसरा में सड़क हादसा : कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल
![]() |
महबूब खोखर | Sat, 01-Nov-2025 |
|---|
कुचेरा(नागौर डेली न्यूज) : शनिवार सुबह लुणसरा गांव में एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से घायल को कुचेरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल नागौर रेफर किया गया।
हेड कांस्टेबल केसाराम ने बताया कि घायल की पहचान हनुमान राम पुत्र भगीरथ राम, उम्र 60 वर्ष, जाति रैगर, निवासी लुणसरा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कुचेरा पुलिस हेड कांस्टेबल केसाराम कांस्टेबल राजू गुर्जर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल ने थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी ।