लाडनूं के भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह ने स्टेडियम निर्माण को लेकर खेलमंत्री से की भेंट
![]() |
अबू बकर बल्खी | Wed, 02-Jul-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से लाडनूं के भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह ने शिष्टाचार भेंट कर लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न खेल स्टेडियम निर्माण करवाने एवं विधानसभा क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
केबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने उन्हें लाडनूं क्षेत्र के विकास एवं युवाओं के उत्थान के सम्बन्ध में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिलाया। ठाकुर करणीसिंह ने उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के आश्वासन पर आभार ज्ञापित किया है।
गौरतलब है कि भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह अपने चुनाव काल से ही लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर सतत् चिंतित और प्रयत्नशील हैं।
उन्होंने अपने प्रयासों से राज्य सरकार से लाडनूं के लिए सड़क, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, ग्राम विकास आदि सभी क्षेत्रों के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत करवाने और आम जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं।