राजकीय चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन का शुभारंभ, स्थानीय मरीजों के लिए राहत भरी खबर
![]() |
अबू बकर बल्खी | Fri, 04-Jul-2025 |
---|
लाडनूं(नागौर डेली न्यूज)। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन की सुविधा का शुभारंभ होने से अब मरीजों को सीकर की दूरी तय नहीं करना पड़ेगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान भाजपा नेता करणी सिंह ने कहा कि यह सुविधा लम्बे समय से लाडनूं क्षेत्र की बड़ी आवश्यकता थी।
अब किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को डायलिसिस के लिए सीकर या अन्य शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके समय और पैसे की बचत भी होगी। उन्होंने यहां सोनोलॉजिस्ट और महिला गायनोलॉजिस्ट के रिक्त पदों को भरवाने का भी आश्वासन दिया।
पीएमओ डॉ. भरत कसेरा ने बताया कि लाडनूं में डायलिसिस मरीजों को ईलाज के अभाव में लम्बा ऑफर तय करना पड़ता था अब यहां मशीन के सफल संचालन होने से प्रतिदिन कई मरीजों को इसका निःशुल्क लाभ मिल सकेगा।
इस अवसर पर पूर्व पीएमओ डॉ.चेनाराम चौधरी, बीसीएमओ डॉ शक्ति सिंह शेखावत, डॉ. जुगल किशोर, डॉ जयसिंह जाट, डॉ गौतम महाराज, गोविंद सिंह कसुंबी आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।