विज्ञापन

मंत्रालयिक कार्मिकों ने सौंपा ज्ञापन, राजस्व विभाग को मंत्रालयिक निदेशालय से बाहर रखने की मांग

शौकत खान Tue, 25-Mar-2025

डेगाना(नागौर डेली न्यूज) राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों की समस्याओं एवं मांगों को लेकर मंगलवार को कार्मिकों ने एसडीएम ओपी माचरा को ज्ञापन देकर बताया की मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रालयिक निदेशालय के गठन की घोषणा की गई है, जिसकी कार्यवाही राज्य सरकार स्तर पर प्रक्रियाधीन है। निदेशालय में राजस्व विभाग को सम्मिलित किये जाने पर राजस्व मण्डल राजस्थान का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। इसलिए राजस्व मण्डल एवं इसके अधीन प्रशासनिक कार्यालयों के मंत्रालयिक कर्मचारियों को पृथक से निदेशालय की आवश्यकता नहीं है। 

विज्ञापन

अतः राजस्व विभाग के अधीन राजस्व मण्डल एवं इसके अधीन संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिला कलक्टर्स एवं उपनिवेशन विभाग, भू-प्रबन्ध विभाग को मंत्रालयिक निदेशालय में शामिल नहीं किया जावें। साथ ही राज्य के उपखण्ड अधिकारी कार्यालयों में कार्यभार अनुसार नवीन पदों का सृजन करने की मांग की। ज्ञापन में राजस्व न्यायालयों में सुधार हेतु उपखण्ड अधिकारी कार्यालयों में कार्यभार के अनुसार सहायक प्रशासनिक अधिकारी का ०१ पद एवं वरिष्ठ सहायक के ०२ पदनवीन सृजित कराने की भी मांग की। ओर समझौते के अनुसार राजस्व विभाग में तहसीलदार के पदों पर मंत्रालयिक संवर्ग का कोटा यथावत रखा जाये । 

विज्ञापन

तहसीलदार के रिक्त पदों को पदौन्नति से भरने को लेकर तहसीलदार पद की बकाया डी.पी.सी. शीघ्र संपादित करवायी जायें। कर्मिकों ने ज्ञापन पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों को राहत प्रदान करें जिससेे टकराव को रोका जा सके। अन्यथा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार दिनांक ०४ अप्रेल २०२५ को समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जयपुर में विशाल रैली आयोजित कर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। 

विज्ञापन

विज्ञापन
( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group
विज्ञापन

Latest News