विज्ञापन

नागौर : राज्यपाल बागडे का नागौर दौरा, अठियासन स्थित श्री कुलदेवी नाहर भवानी माता मंदिर में किए दर्शन

जयसिंह चौहान Sat, 01-Feb-2025

नागौर(नागौर डेली न्यूज) : राज्यपाल  हरिभाऊ किशनराव बागडे शनिवार दोपहर बाद श्री नाहर भवानी माता मंदिर अठियासन परिसर पहुंचे, जहां जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित अधिकारियों, मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने स्वागत किया एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल  बागडे नाहर भवानी माताजी ट्रस्ट और श्री अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ राष्ट्रीय स्नेह सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में पधारें।

उन्होंने मंदिर परिसर में पहुंचकर  ध्वजारोहण किया। उसके पश्चात मुख्य मंदिर में नवकार मंत्र प्रार्थना में शामिल हुए । सम्मेलन स्थल पर राज्यपाल  बागडे ने द्वीप प्रज्वलन कर स्नेह सम्मेलन की शुरुआत की ‌। राज्यपाल बागड़े उद्बोधन में कहा कि राजस्थान अपने इतिहास के गौरव में ही नहीं बल्कि मंदिर स्थापत्य में भी अग्रणी है। नागौर के समीप बना गगनचुंबी माताजी मंदिर भी अपनी कला में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि मां भवानी माता की पूजा के साथ-साथ करुणा, दया, चेतना, दृष्टि जैसे गुणों का विकास होता है। संसार के संचालन के लिए भी शक्ति आवश्यक है। 
विज्ञापन
समाचार संचार का निर्माण और नियमन करने वाली शक्ति ऊर्जा के ही सब प्रतिमान है जो वायु, आकाश, अग्नि, जल और पृथ्वी में तथा समस्त प्राणियों में शक्ति रूप में स्थित है। जीवनदायिनी देवी शक्ति को नमस्कार है, नमस्कार है, बार-बार नमस्कार। मैं मां भवानी को श्रृद्धा भाव से नमन करता हूं। इस दौरान राजस्थानियों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान का आदमी कहां नहीं मिलता है। विश्व में हर गांव कस्बे में राजस्थानी मिल ही जाते हैं।राजस्थान की पहचान देश ही नहीं विश्वभर में हैं।
विज्ञापन
यह मंदिर राजस्थान के लिए ही नहीं बल्कि नाहर समाज के लिए नया संदेश है यह मंदिर जाति पर्यटन केंद्र बनेगा। इससे पूर्व महासंघ के अध्यक्ष  राजेश नाहर का स्वागत भाषण हुआ। उसके बाद महासंघ के महामंत्री अजय नाहर ने मंदिर की गतिविधियों एवं नाहर गोत्र पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात महासंघ के उपाध्यक्ष सुभाषजी नाहर ने राज्यपाल बागडे का संक्षिप्त परिचय उपस्थित नाहर बंधुओं को दिया।
 
कार्यक्रम में खींवसर विधायक  रेवन्तराम डांगा, पूर्व विधायक नागौर मोहनराम चौधरी, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक  नारायण टोगस , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, सभापति मीतू बोथरा, नवरत्न बोथरा, मिकु राव, रणवीर सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं नाहर बंधु उपस्थित थे।

( Connecting with social media platform )
App | E-paper   | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

( नागौर डेली की लेटेस्ट न्यूज़ अपने व्हात्सप्प पे प्राप्त करने के लिए ग्रुप ज्वाइन करे )
Click to join Group

Latest News