नागौर : राज्यपाल बागडे का नागौर दौरा, अठियासन स्थित श्री कुलदेवी नाहर भवानी माता मंदिर में किए दर्शन
![]() |
जयसिंह चौहान | Sat, 01-Feb-2025 |
---|
नागौर(नागौर डेली न्यूज) : राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे शनिवार दोपहर बाद श्री नाहर भवानी माता मंदिर अठियासन परिसर पहुंचे, जहां जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित अधिकारियों, मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने स्वागत किया एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल बागडे नाहर भवानी माताजी ट्रस्ट और श्री अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ राष्ट्रीय स्नेह सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में पधारें।
उन्होंने मंदिर परिसर में पहुंचकर ध्वजारोहण किया। उसके पश्चात मुख्य मंदिर में नवकार मंत्र प्रार्थना में शामिल हुए । सम्मेलन स्थल पर राज्यपाल बागडे ने द्वीप प्रज्वलन कर स्नेह सम्मेलन की शुरुआत की । राज्यपाल बागड़े उद्बोधन में कहा कि राजस्थान अपने इतिहास के गौरव में ही नहीं बल्कि मंदिर स्थापत्य में भी अग्रणी है। नागौर के समीप बना गगनचुंबी माताजी मंदिर भी अपनी कला में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि मां भवानी माता की पूजा के साथ-साथ करुणा, दया, चेतना, दृष्टि जैसे गुणों का विकास होता है। संसार के संचालन के लिए भी शक्ति आवश्यक है।